Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजकुमार हिरानी कर रहे बहन के नाटक को प्रोड्यूस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2015 01:18 PM (IST)

    फिल्‍ममेकर राजकुमार हिरानी की पिछली निर्देशित फिल्‍म 'पीके' ने बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता के कई कीर्तिमान स्‍थापित किए। अब हिरानी अपनी बहन अंजू किशनचंदानी के नाटक 'ग्रोइंग अप' को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जो जवानी की ओर बढ़ रहे बच्‍चों पर आधारित है।

    मुंबई। फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की पिछली निर्देशित फिल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए। अब हिरानी अपनी बहन अंजू किशनचंदानी के नाटक 'ग्रोइंग अप' को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जो जवानी की ओर बढ़ रहे बच्चों पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने ट्वीट कर कहा, फॉलो करना है तो इस हीरो को करो

    अंजू अपने नाटक को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हिरानी ने बताया, 'जब मैंने नाटक की कहानी सुनी, तो मैं सन्न रह गया। मैं कहानी के साथ जुड़ाव महसूस करने लगा और इससे बहुत प्रभावित हुअा। अंजू बहुत क्रिएटिव इंसान हैं।'

    अमिताभ के सेट से 20 फीट की दूरी पर शूटआउट, फैंस परेशान

    हिरानी ने आगे कहा, 'यह नाटक नौ साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए होगा। हालांकि मुझे यकीन है कि इसे एडल्ट लोग भी पसंद करेंगे।' बताया जा रहा है कि इस कहानी का कॉन्सेप्ट हिरानी को इतना पसंद आया कि उन्होंने अंजू से कहा कि तुरंत इसे नाटक या फिल्म की स्िक्रप्ट के रूप में लिख डालो।

    सेलिना जेटली को आया गुस्सा, सनी लियोन को घर से निकाला!

    बता दें कि हिरानी की बहन अंजू एक लेखक, प्रशिक्षक और सेक्स शिक्षक हैं। अंजू की कंपनी हर उम्र के बच्चों को सेक्स एजुकेशन देती है। यहां तक कि माता-पिता को भी सेक्स एजुकेशन के बारे जानकारी देती है।

    अंजू के लिखे नाटक 'ग्रोइंग अप' को जानीमानी थिएटर एक्टर, डायरेक्टर और राइटर त्रिशला पटेल निर्देशित करेंगी। नाटक का मंचन नरीमन प्वाइंट पर स्थित गोदरेज डांस थिएटर में शनिवार को होगा। इसके बाद नाटक के शो 6 और 7 जून को पृथ्वी थिएटर में भी होंगे।

    बहन की रिसेप्शन पार्टी में कल मंडी पहुंचेंगे सलमान खान