Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक एक्टर फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी, आतंकी हमलों पर बोले पहली बार!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 11:54 PM (IST)

    शुक्रवार को फवाद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी। फेसबुक पर पोस्ट किए गए जवाब में फवाद ने लिखा है...

    Hero Image

    मुंबई। 'ऐ दिल है मुश्किल' के विरोध की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तनी एक्टर फवाद खान को माना जा रहा है। एक तरह से 'पाक कलाकार बैन' केंपेन का फवाद खान चेहरा बन चुके हैं और विरोध करने वाली हर आवाज़ फवाद को ही निशाना बना रही है। ऐसे मुश्किल हालात में इस मसले पर फवाद की चुप्पी हर किसी को खल रही थी, लेकिन अब फवाद ने पहली बार जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को फवाद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी। फेसबुक पर पोस्ट किए गए जवाब में फवाद ने लिखा है- ''मैं जुलाई से लाहौर में हूं क्योंकि मेरी पत्नी और मैं दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे थे। दुनियाभर से मेरे फैंस और मीडिया के बहुत सारे सवाल मुझे मिले, जिनमें मुझसे पिछले कुछ वक्त में हुई दुखद घटनाओं के बारे में पूछा गया।''

    फवाद खान ही नहीं, ये भी हैं 'ऐ दिल है मुश्किल' का पाक कनेक्शन

    फवाद आगे लिखते हैं- दो बच्चों का पिता होने के नाते मैं चाहता हूं कि हम ऐसी दुनिया बनाएं जिसमें हम शांतिपूर्वक रह सकें।'' फवाद ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें उन पर बॉलीवुड को क्रिटिसाइज करने के आरोप लगाए गए थे।

    रितेश देशमुख ने किया पाक कलाकारों के बैन का समर्थन

    फवाद ने लिखा है- ''ये पहली बार है जब मैं इस मुद्दे पर कुछ बोल रहा हूं। इसके अलावा जिस बात से भी मुझे जोड़ा जा रहा है उसे स्वीकार ना करें क्योंकि मैंने वो सब नहीं कहा है।'' फवाद ने भारत और पाकिस्तान के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो अब तक उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं।

    तो फवाद खान के कारण रिलीज नहीं हो पाती 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'

    फवाद के इस जवाब से ये भी साफ हो गया है कि वो किसी राजनैतिक दल की धमकी से डरकर अपने मुल्क नहीं लौटे थे, बल्कि ये सारा विवाद शुरू होने से कई दिन पहले इंडिया छोड़ चुके थे। फवाद करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में एक अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।