देखें, फिल्म 'बाॅम्बे 90s' की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
'बाॅम्बे 90s' की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आईं है। फिल्म में गुलशन कुमार की हत्या की घटना को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में वरुण धवन के साथ इरफान खान भी नजर आएंगे।
मुंबई। अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बाॅम्बे 90s' की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं। ये फिल्म एक गैंगस्टर फ्लिक है, जो दाउद अब्राहम और उसके गुर्गे फिरोज कोकानी पर आधारित है। फिल्म में गुलशन कुमार जो कि टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के संस्थापक थे, उनकी हत्या वारदात को भी दिखाया गया है। जैसा कि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं।
अब जूही चावला ने आमिर खान को कह दिया 'शैतान'
इस फिल्म में नब्बे के दशक की कई घटनाओं को दिखाया जाएगा। लेकिन खास रहेगी गुलशन कुमार की हत्या की वारदात। 12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब वो मुंबई के अंधेरी मंदिर पर दर्शन करने गए थे। दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां दागीं। खुद को बचाने की कोशिश जब गुलशन ने की तो हमलावरों में उन पर 15 गोलियां और चलाईं, जिससे गुलशन वहीं ढेर हो गए।
अजब इत्तेफाक! 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सभी स्टार्स का हुआ बेक्रअप
1997 की ये सबसे बड़ी घटना थी, जिसे 'बाॅम्बे 90s' में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग भी उसी मंदिर के सामने हो रही है, जहां गुलशन कुमार की हत्या हुई थी।
'बाॅम्बे 90s' में गुलशन कुमार का किरदार किसने निभाया है और वरुण धवन किस भूमिका में नजर आएंगे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। फिल्म को लेकर जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से अभिनेता इरफान खान भी फिल्म में नजर आएंगे जो पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया की भूमिका निभाएंगे। राकेश मारिया ने ही गैंगस्टर दाउद के गुर्गे फिरोज कोकानी को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।