Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : कंगना रनौत के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर जमकर हंस पड़ी ये एक्ट्रेस

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 03:18 PM (IST)

    सोनम कपूर जल्द फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर ख़ान भी होंगी।

    Exclusive : कंगना रनौत के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर जमकर हंस पड़ी ये एक्ट्रेस

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान के बारे में जब सोनम कपूर से पूछा गया तो सोनम कपूर का गजब रिएक्शन देखने को मिला।

    फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है। कंगना रनौत अपने विचार भी बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है। पिछले दिनों कंगना ने बयान दिया था कि फिल्म स्टार के बच्चों को बॉलीवुड में काम आसानी से मिल जाता है। इस बारे में जब गुरुवार को हुए एक कार्यक्रम में सोनम कपूर से पूछा गया तब सोनम का रिएक्शन गजब था। सोनम ने हंसते हुए कहा कि, इन दिनों मैं यात्रा कर रही हूं। मैनें कंगना का बयान सुना नहीं है पर कंगना बयान देती रहती हैं और खास बात यह है कि उनके बयान दिलचस्प होते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:आलिया वरुण ने सोशल मीडिया को बताया खतरनाक, किया ये फैसला

    गौरतलब है कि सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर फिल्म जगत का हिस्सा पिछले कई सालों से रहे है। इस मौके पर भले ही सोनम कपूर ने कंगना को लेकर किए गए सवाल से बचकर निकलने की कोशिश की हो लेकिन सोनम कपूर यह सवाल उनके बारे में भी सोचने को जरूर मजबूर करता होगा। वैसे कंगना की पिछली रिलीज हुई फिल्म 'रंगून' बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप साबित हुई है और फिल्म की कमाई भी कोई अच्छी नहीं रही है। हालांकि फिल्म 'रंगून' का बचाव करीना ने यह कह कर करने की कोशिश की है कि यह विशाल भारद्वाज की एक आर्ट फिल्म है।

    Exclusive: नए तम्मा तम्मा के लिए इसलिए नहीं पूछा गया संजय और माधुरी को

    सोनम कपूर जल्द फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर ख़ान भी होंगी।