Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : नूर के हीरो कनन ने Andheri East से ढूंढ निकाला ऐसा कनेक्शन, जान कर चौंक जायेंगे आप

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 04:20 PM (IST)

    'नूर' के अनुभव को लेकर कनन गिल बताते हैं कि फिल्म में वे सोनाक्षी के एनआरआई दोस्त हैं

    Exclusive : नूर के हीरो कनन ने Andheri East से ढूंढ निकाला ऐसा कनेक्शन, जान कर चौंक जायेंगे आप

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'नूर' में कनन गिल अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। जो सोशल साइट्स के दीवाने हैं वे कनन गिल से अच्छी तरह वाकिफ होंगे, चूंकि उनका आॅनलाइन रिव्यू शो दर्शकों में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। कनन बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं और आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि उन्होंने दूरदर्शन के दौर से जुड़ा एक ऐसा कनेक्शन ढूंढ निकाला है कि आप सभी इसके बारे में जानते जरूर होंगे। मगर इस बारे में कभी सोचा नहीं होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा गौर करें, जिस दौर में दूरदर्शन के शोज के सारे प्रसारण हुआ करते थे, उस वक्त सोशल साइट्स का तो नामोनिशान नहीं था। अपने प्रिय कलाकारों और शोज के बारे में दर्शक अपना फीडबैक चिट्ठियों के माध्यम से देते थे। हर शो के अंत में जो पोस्टल एड्रेस आता था वह मुंबई का होता था, जिसमें अंधेरी ईस्ट का पता होता था। कनन बताते हैं कि उनके जेहन में वह एड्रेस घर कर गया था। वह भी यह बात सोच कर हैरान हो जाते थे कि सारी चिट्ठियां अंधेरी ईस्ट में जाती हैं, कोई तो खास जगह होगी।

    यह भी पढ़ें: जब रमेश सिप्पी थे जूरी के हेड और अमिताभ को मिला था नेशनल अवॉर्ड, तब नहीं किया कोई सवाल

    पहले कनन सोचा करते थे कि वहां सारे डाकघर होंगे या चिट्ठियों का अंबार होगा। इसलिए उन्होंने तय किया कि जब वह मुंबई पहली बार आये, तो वह सबसे पहले अंधेरी ईस्ट गये, जहां उन्होंने सोचा बड़ी-बड़ी बिल्डिंग होंगी। लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें समझ आया कि वहां सिर्फ ट्रैफिक लगती है। मुंबई को लेकर उनका यह पहला अनुभव था, जिसे वे अपने स्टैंडअप कॉमेडी में शेयर भी करते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगी दिशा पटानी और लगाएंगी बॉलीवुड का तड़का

    कनन बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें सोनाक्षी की वजह से ही मिली है। सोनाक्षी उन्हें पहले से जानती थीं और जब निर्देशक ने कनन के बारे में पूछा तो उन्होंने ही निर्देशक को उनके काम के बारे में बताया। कनन अब भी अभिनय के साथ-साथ शोज करते हैं। उनका कहना है कि टीवी की स्टैंडअप कॉमेडी उनके वश की बात नहीं है, क्योंकि उनकी कॉमेडी का रूप वैसा नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Exclusive : राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पार्टी मना कर जश्न नहीं मनायेगी Pink टीम, वजह है खास

    'नूर' के अनुभव को लेकर वे बताते हैं कि फिल्म में वे सोनाक्षी के एनआरआई दोस्त हैं और फिल्म में भी उन्हें नूर की टांग-खिंचाई करने वाले दोस्त की ही भूमिका मिली है। फिल्म 'नूर' 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner