Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पार्टी मना कर जश्न नहीं मनायेगी Pink टीम, वजह है खास

    By Rahul SoniEdited By: Rahul Soni
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 04:00 PM (IST)

    शूजीत सरकार इस बार खास वजह से पिंक की इस उपलब्धि के लिए पार्टी का जश्न नहीं मनाना चाहते हैं।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शूजीत सरकार की फिल्म 'पिंक' ने इस बार बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है। ऐसे में शूजीत इस उपलब्धि से खुश तो हैं। लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि आमतौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जश्न का आगाज बिना पार्टी के नहीं होता है। मगर, शूजीत सरकार इस बार खास वजह से 'पिंक' की इस उपलब्धि के लिए पार्टी का जश्न नहीं मनाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में पूछने पर शूजीत सरकार ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा है कि 'पिंक' ऐसी फिल्म नहीं है, जिसके लिए पार्टी मना कर जश्न मनाया जाये। जैसे मुद्दे के साथ इस फिल्म ने डील किया है। वह दर्दनाक था और इसलिए मैं इस बात के लिए पार्टी नहीं मनाना चाहता। वह हार्ड हिटिंग फिल्म थी। मैं इस बात से खुश बहुत हूं, लेकिन खुशी का इजहार इस बार पार्टी से नहीं करूंगा। शूजीत ने बताया कि उन्हें उनके एक पत्रकार दोस्त ने सबसे पहले बताया कि पिंक ने यह खिताब हासिल किया है तो उन्होंने फौरन अमिताभ बच्चन को फोन लगाया।

    शूजीत कहते हैं ''मैें अमिताभ सर के बगैर किसी भी फिल्म की परिकल्पना नहीं करता हूं। मेरी हर फिल्म में उनका सपोर्ट चाहता हूं। जब मैंने उन्हें बताया हम सभी थोड़े देर के लिए फोन पर शांत हो गये थे और मैं जानता हूं कि मिस्टर बच्चन के जेहन में भी क्या इमोशंस चल रहे होंगे। इस फिल्म को यह उपलब्धि दिलाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है और उन्होंने मुझे कहा कि शूजीत हमें इसी तरह काम करते रहना है। हम आगे भी ऐसे ही काम करेंगे। उनका मेरे लिए इतना कह देना ही काफी था।''

    हाल ही में अविनाश दास की फिल्म 'अनारकली आॅफ आरा' रिलीज हुई है। इस फिल्म की पिंक से तूलना की गयी। इस बारे में पूछने पर शूजीत का कहना है कि ''मैंने यह सुना है। लेकिन मुझे इस बात से तकलीफ होती है कि किसी की फिल्म की किसी से तुलना करें। हर निर्देशक अपनी सोच से कहानी कहता है और इस बात की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। मैं तो खुश हूं कि ऐसे मुद्दे पर और फिल्म बने। शूजीत जल्द ही अपने नये प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner