Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : कल्की और रजत कपूर ने इस फिल्म के लिए नहीं ली है फीस

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 12:53 AM (IST)

    कल्की और रजत की फिल्म 'मंत्रा' 17 मार्च को रिलीज होने वाली है। दोनों ही इस फिल्म से काफी इमोशनली जुड़े हुए हैं।

    Exclusive : कल्की और रजत कपूर ने इस फिल्म के लिए नहीं ली है फीस

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कल्की कोचलिन और रजत कपूर जल्द ही 'मंत्रा' फिल्म में साथ-साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही इस फिल्म से काफी इमोशनली जुड़े हुए हैं। तभी तो उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक रुपए भी चार्ज नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्की ने खुद बताया है कि हां, यह सच है कि इस फिल्म का बजट काफी कम था। कल्की ने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी बताई कि फिल्म का बजट कम था, लेकिन एक सीन में उन्हें 50 हजार की ड्रेस पहननी थी। दिलचस्प बात यह थी कि उस ड्रेस को पहन कर उन्हें रेन सीक्वेंस शूट करना था और उन्हें उस बारिश में बिना जूतों के घूमना भी था। बकौल कल्की हां यह सच है कि मुझे उस कॉस्टयूम पर बहुत तरस आ रहा था। लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकती थी। मुझे वह ड्रेस पहन कर बारिश में चलना ही था और वह भी बिना शूज के। जाहिर सी बात है, ऐसे में कपड़े गंदे होंगे ही। हमारे हाथ में कुछ नहीं था। सो, हमने वह सीन फिल्माया। लेकिन इसके बाद किसी और सीन में हमारे पास उतने पैसे ही नहीं बचे, कि हम किसी और ड्रेस पर या किसी और सीन के लिए इतने पैसे खर्च कर पाएं। इसलिए हमने निर्णय लिया कि हम निर्देशक को सपोर्ट करेंगे और इस फिल्म के लिए अपनी फीस चार्ज नहीं करेंगे।

    अफ़वाह रिटर्न्स : रेखा की मांग में संजय दत्त का सिंदूर , OMG मत कहिए

    कल्की ने आगे बताया कि इस फिल्म की कहानी उनकी निजी जिंदगी से काफी मिलती जुलती है, क्योंकि जब वह 13 साल की थीं, उसी वक्त उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। वह अपने पेरेंट्स से काफी लड़ती थीं, लेकिन उन्होंने अपने इस तनाव और फ्रस्ट्रेशन को पूरी तरह से राइटिंग में बदल दिया। पर अब मैं इस परेशानी को समझ पाती हूं और इसलिए मैं अब कभी भी अपनी मां को तंग नहीं करती, बल्कि अब उनसे इस बात को लेकर मजाक करती हूं। अब हम दोनों के बीच रिश्ते इसलिए सामान्य भी हो गए हैं।

    इम्तियाज़ की फिल्म में पगड़ी में नजर आयेंगे शाहरुख़ खान

    कल्की और रजत की फिल्म 'मंत्रा' 17 मार्च को रिलीज होने वाली है। दोनों ही इस फिल्म से काफी इमोशनली जुड़े हुए हैं।