Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्‍टर्स की बीवियों को सनी लियोन से इनसिक्‍योरिटी!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jun 2015 08:55 AM (IST)

    बॉलीवुड में पूर्व पॉर्न स्‍टार सनी लियोन का अब तक का सफर काफी विवादों से भरा रहा है। एक तरफ जहां उनके खिलाफ अश्‍लीलता फैलाने का केस चल रहा है। वहीं कई बॉलीवुड हीरो उनके साथ काम करने से कन्‍नी काट रहे हैं। हालांकि सनी लियोन को उम्‍मीद नहीं थी

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड में पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन का अब तक का सफर काफी विवादों से भरा रहा है। एक तरफ जहां उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस चल रहा है। वहीं कई बॉलीवुड हीरो उनके साथ काम करने से कन्नी काट रहे हैं। हालांकि सनी लियोन को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें यहां ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। सनी का कहना है कि बॉलीवुड हीरोज की पत्नियों को उनसे असुरक्षा महसूस होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए छह मिनट तक रोकी सांस

    सनी लियोन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं किसी बॉलीवुड हीरो के साथ काम करती हूं तो उनकी पत्नियों को मुझ से असुरक्षा होती है। अभी तक बॉलीवुड में मेरा अनुभव उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। कभी यहां सभी चीजें सही नहीं होती तो कभी कुछ चीजें बेहद शानदार होती हैं, जैसे जब मेरे गाने और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस तरह से यह मेरे लिए रॉलर कॉस्टर राइड जैसा है।'

    गोविंदा की बेटी के 'सेकेंड हैंड हसबेंड' बनें गिप्पी ग्रेवाल

    पिछले दिनों सनी लियोन पर महाराष्ट्र की एक महिला ने अपनी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया। इस सिलसिले में पुलिस ने सनी लियाने का बयान भी दर्ज किया है। सनी लियाने कहती हैं, 'मैं भारत की कानून व्यवस्था को सीख रही हूं। मुझे लगता है मुझे और डेनियल(पति) को लोग आसानी से निशाना बना लेते हैं। इस देश में कोई भी आप पर केस दर्ज कर देता है और आपको खुद के लिए पक्ष रखना पड़ता है। मुझे खुद का पक्ष रखने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस तरह की चीजें आपके दिमाग, शरीर और आत्मा को ठेस पहुंचाती हैं।'

    मुग्धा गोडसे इस इरॉटिक फिल्म के लिए बनीं बंगाली

    जब सनी लियोन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि एक्टर्स की पत्नियों को आपसे असुरक्षा होती है', तो उन्होंने कहा, 'मैंने जितने भी स्टार्स के साथ काम किया है वे शादीशुदा हैं। मैं जब भी उनकी पत्नियों से मिलती हूं तो उनके साथ उनके पतियों से ज्यादा समय बिताती हूं। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उनकी पत्नियों को मुझसे असुरक्षा होती है। लेकिन मैं उन सबको कहना चाहती हूं कि मुझे उनके पतियों और ब्वॉयफ्रेंड में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मेरे पास दुनिया का सबसे शानदार पति है।

    बॉलीवुड सितारों की चमक के बीच आइफा का आगाज

    बता दें कि सनी लियोन की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्में 'कुछ कुछ लोचा है' और 'एक पहेली लीला' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। सनी ने एक विवादित टीवी रियलिटी शो से भारत में करियर की शुरुआत की थी।