मुग्धा गोडसे इस इरॉटिक फिल्म के लिए बनीं बंगाली
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' से बॉलीवुड में दमदार एंट्री मारने वालीं मुग्धा गोडसे काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, मगर जल्द ही वो वापसी करने वाली हैं। जी हां, खबर है कि वह जसवंत खेरा की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनके किरदार के बारे

मुंबई। मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' से बॉलीवुड में दमदार एंट्री मारने वालीं मुग्धा गोडसे काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, मगर जल्द ही वो वापसी करने वाली हैं। जी हां, खबर है कि वह जसवंत खेरा की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनके किरदार के बारे में भी खुलासा हुआ है।
मणिपुर हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंसे रितिक रोशन
इस फिल्म का नाम 'रोमिला' है और मुग्धा गोडसे इसमें एक बंगाली महिला की भूमिका निभाएंगी। इस बारे में उन्होंने कहा, ''मेरा किरदार फिल्म में रोमिला का है। बंगाली महिला के इस किरदार में मैं मुख्य भूमिका में हूं। मैं एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हूं, जो काफी बोल्ड है।' यह फिल्म एक इरोटिक ड्रामा है।
जानें, क्यों गौतम गुलाटी पर चढ़ा रवि शास्त्री बनने का भूत सवार
मुग्धा गोडसे हाल ही में सिद्धीविनायक मंदिर में बंगाली वेश भूषा में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ टीवी एक्टर कुशाल टंडन भी नजर आएंगे। वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कुशाल टंडन इस फिल्म में एक सिंगर बने हैं, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए गोवा जाता है। रोमिला से मिलने के बाद वो सुपरस्टार बन जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।