Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं मैगी विवाद का फायदा तो नहीं उठाना चाह रहे इमरान हाशमी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2015 03:31 PM (IST)

    इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'हमारी अधूरी कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। यह जल्‍द ही रिलीज भी होने वाली है, मगर उनकी मानें तो उनकी एक और फिल्‍म 'टाइगर्स' को रिलीज करने का भी अभी सही समय है। वो इसलिए कि यह फिल्म भी ऐसी ही कहानी पर

    मुंबई। इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। यह जल्द ही रिलीज भी होने वाली है, मगर उनकी मानें तो उनकी एक और फिल्म 'टाइगर्स' को रिलीज करने का भी अभी सही समय है। वो इसलिए कि यह फिल्म भी ऐसी ही कहानी पर आधारित है, जिसमें एक इंटरनेशनल फूड कॉर्पोरेशन की हकीकत को उजागर किया गया है। ऐसे में ये सवाल लाजिमी है कि कहीं इमरान हाशमी मैगी विवाद का फायदा तो नहीं उठाना चाहते हैं !

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंसे रितिक रोशन

    इस फिल्म को ऑस्कर विजेता डॉयरेक्टर डेनिस टेनोविक ने बनाया है। यह कहानी एक ऐसे सेल्समैन की है, जो एक ऐसे मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन में काम करता है, जहां बेबी मिल्क प्रोडक्ट को इसमें मां के दूध का विकल्प बताकर बेचा जाता है। कुछ समय बाद उस व्यक्ति को इस बात का अहसास होता है कि यह दूध बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है।

    सरबजीत की बहन का किरदार निभाएंगी ऐश्वर्या राय

    इमरान हाशमी को उम्मीद है कि 'टाइगर्स' के प्रोड्यूसर्स फिल्म से जुड़े सारे इश्यू को हल कर जल्द से जल्द इसको रिलीज करने की योजना बनाएंगे। इस फिल्म को इससे पहले साल 2014 में वर्ल्ड सिनेमा सेक्शन के अंतर्गत टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था।

    ये क्या...दीपिका के बॉयफ्रेंड से एक लड़के को हुआ प्यार!

    इमरान हाशमी का कहना है, 'यह बहुत ही सही समय है। फिल्म को अभी रिलीज किया जाना चाहिए। फेस्टिवल में सभी का रिस्पांस बहुत ही बढ़िया था। प्रोड्यूसर्स के बीच कुछ मसले थे, जिसके कारण फिल्म रिलीज होने से लेट हो गई।' इस फिल्म में गीतांजली थापा, डैनी हस्टन, खालिद अब्दुल्ला और आदिल हुसैन भी शामिल हैं।