Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या राय बनेंगी सरबजीत की बहन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2015 04:23 PM (IST)

    पाकिस्तान जेल में कैद रहे भारतीय सरबजीत की मौत की कहानी जल्द ही बड़े परदे पर लाए जाने की तैयारियां है। मेकर्स ने हाल ही में घोषित किया है कि सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक में उनकी बहन दलबीर कौर सिंह का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी।

    मुंबई। सरबजीत की मौत का मामला काफी विवादों में रहा था। अब पाकिस्तान जेल में कैद रहे भारतीय सरबजीत की मौत की कहानी जल्द ही बड़े परदे पर लाए जाने की तैयारियां है। मेकर्स ने हाल ही में घोषित किया है कि सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक में उनकी बहन दलबीर कौर सिंह का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या...दीपिका के बॉयफ्रेंड से एक लड़के को हुआ प्यार!

    बायोपिक के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, यह सच है। ऐश्वर्या ही दलबीर कौर सिंह का रोल प्ले करेंगी। इस रोल के लिए एक मजबूत किरदार की जरूरत है। ऐश्वर्या इस दायरे में ठीक बैठती हैं। वे इससे पहले भी अनेक मजबूत किरदार निभा चुकी हैं। वे इस रोल के साथ जरूर न्याय करेंगी।'

    मणिपुर हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंसे रितिक रोशन

    इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के मुद्दे पर वे कहते हैं, 'अलीगढ़' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि कंटेंट आधारित सिनेमा ही मुझे आकर्षित करता है। यही कारण था कि मैंने सरबजीत की कहानी चुनी।'

    विवादों में फंसी सनी लियोन नहीं करेंगी आइफा अवॉर्ड्स में शिरकत

    दलबीर कौर सिंह कहती हैं, 'यह सुनकर बहुत खुश हूं कि मेरा किरदार ऐश्वर्या निभाएंगी। वे बहुत ही उम्दा एक्ट्रेस हैं। दो दशकों से ज्यादा समय से भारतीय सिनेमा में काम कर रही हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे फिल्म और रोल के साथ जरूर न्याय करेंगी।'

    फिल्म रिव्यू: दिल धड़कने दो (3.5 स्टार)

    सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे। शूटिंग शेड्यूल अक्टूबर 2015 में शुरू होगा। 'कान' 2016 में इसे रिलीज किया जाएगा।