Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बीमार बच्‍चों के सपोर्ट में सामने आए एक बेटे के पिता इमरान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2015 10:59 AM (IST)

    इमरान हाशमी इन दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में हैं। वो हाल ही में बीमार बच्‍चो ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। इमरान हाशमी इन दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बन रही फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। वो हाल ही में बीमार बच्चों के सपोर्ट में एक इंवेट में हिस्सा लेते नजर आए। वो इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेडिएस्ट्रिक सर्जन्स की एक कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की वजह से ऐश्वर्या नहीं बन पाईं बाजीराव की मस्तानी

    इमरान हाशमी को एक बच्चे के पिता के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जो एक बड़े सर्जिकल प्रक्रिया से गुजर चुका है। पिछले साल जनवरी में उनका बेटा आर्यन बीमार हो गया था। ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में तनाव का सामना करने पर इमरान हाशमी ने कुछ समय पहले एक किताब भी लिखने की घोषणा की थी। उनके बेटे की सेहत में अब सुधार है।

    'हेट स्टोरी 3' के लिए शरमन-जरीन ने शूट किया ये इंटिमेट सीन

    उन्हें उम्मीद है कि इससे कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के अभिभावकों को काफी मदद और राहत मिलेगी। वाकई में ऐसी स्थिति को वही बेहतर तरीके से समझ सकता है, जो इसका सामना कर चुका है। एक अभिनेता के साथ ही एक पिता के तौर पर भी इमरान हाशमी काफी संवेदनशील हैं।