Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : प्रियंका ने कर दी पुष्टि, मिली हॉलीवुड फिल्म, 'द रॉक' ने किया वेलकम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 12:58 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा टीवी शो 'क्वांटिको' से पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं और अब उनके हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने की आधिकारि‍क पुष्टि हो गई है।

    नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अपने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' से वो पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं और अब उनके हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईस' के सेट से शाहरुख की 'बेगम' माहिरा खान का देखिए फर्स्ट लुक

    इसकी घोषणा हॉलीवुड सुपरस्टार ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन ने की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। प्रियंका अपनी इस पहली हॉलीवुड फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगी। उन्होंने भी द रॉक’ के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    And it's time to tell u all officially!! #Baywatch it is @therock ! Being Bad is what I do best!!! U better watch out!! #PCinBaywatch with @repostapp. ・・・ She's one of the biggest stars in the world. Insanely talented, relentlessly smokin' and extremely dangerous - perfect for #BAYWATCH. Welcome @PriyankaChopra to our bad ass and slightly dysfunctional family. Cue RATED R slo-mo running on the beach. We start shooting next week. World.. #WelcomeToBaywatch 🇺🇸🌊🇮🇳

    A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    साथ ही प्रियंका ने उनके साथ एक फोटो भी पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “And it's time to tell u all officially!! Baywatch it is the rock ! Being Bad is what I do best!!! U better watch out!! PC in Baywatch with repostapp.”

    #Repost @peoplemag with @repostapp. ・・・ #Baywatch officially has its new villain, #PriyankaChopra! Click the link in our bio for the exclusive PEOPLE scoop. | 📷: #DwayneJohnson/The Rock

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    आपको बता दें कि ‘बेवॉच' 1990 के दशक की एक टीवी सीरीज पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें प्रियंका के साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी।

    देखिए 'जूली 2' का फर्स्ट लुक, बेहद बोल्ड है पोस्टर, इस एक्ट्रेस ने ली नेहा की जगह