Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखना न भूलें, 'केबीसी' फिनाले में होगा दोगुना मजा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2013 11:04 AM (IST)

    'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन सात का फिनाले नजदीक आ गया है। अब जल्द ही ये शो खत्म हो जाएगा, लेकिन आप शो खत्म होने के बाद भी इसे भूल नहीं पाएंगे। ये दावा हमारा नहीं बल्कि बिग बी का है। उन्होंने अपने दर्शकों को शो के फिनाले में दोगुना मजा देने का वादा किया है।

    मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन सात का फिनाले नजदीक आ गया है। अब जल्द ही ये शो खत्म हो जाएगा, लेकिन आप शो खत्म होने के बाद भी इसे भूल नहीं पाएंगे। ये दावा हमारा नहीं बल्कि बिग बी का है। उन्होंने अपने दर्शकों को शो के फिनाले में दोगुना मजा देने का वादा किया है। आइए जानते हैं कि आखिर बिग बी ऐसा कौन सा रंग बिखेरने वाले हैं, जो फिनाले दर्शकों के लिए यादगार बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां बिग बी ने ट्वीट किया है कि वे इस बार के फिनाले में ऐसा करेंगे जिसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने लिखा कि वे फिनाले में कुछ अलग करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि शो के आखिरी दिन वे डबल रोल में नजर आएंगे। यानी शो का मजा दोगुना हो जाएगा। बिग बी ने लिखा कि वे शो के फिनाले में दो रूप में दिखेंगे, पहले शो के होस्ट के तौर पर और दूसरे आम आदमी 'लल्लन भाई' का रोल निभाएंगे। लल्लन भाई आम आदमी की तरह धोती कुर्ता और कमर में गमछा बांधे रखेंगे।

    पढ़ें : रणवीर ने 'केबीसी' में जीता ब्लैंक चेक

    गौरतलब है कि केबीसी खत्म हो रहा है इस बात से बिग बी काफी दुखी थे। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपने ब्लॉग में इसके बारे में लिखा था। बिग बी साल 2000 से 'केबीसी' की मेजबानी कर रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर