Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी सीरियल के सेट पर अभिनेत्री के साथ हुई छेड़खानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Jul 2014 10:28 AM (IST)

    टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें के सेट पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक

    मुंबई। टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें के सेट पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक शराबी सीरियल के सेट पर घुस गया और उसने दिव्यंका के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसकी खूब पिटाई हुई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना मुंबई के किलिक निक्‍सन स्‍टूडियो में हुई। दिव्यंका ने हमारे सहयोगी अखबार मिड डे को बताया, 'जब हम लोग शूटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी एक शराबी मेरे पास आ गया और उसने मेरे के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। यही नहीं उसने मुझे अभद्र भाषा में बात भी की।मैंने उस शख्स को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी बदसलूकी बढ़ती ही जा रही थी।' दिव्यंका ने बताया कि मुझे डायरेक्टर शॉट के लिए तैयार होने को कह रहे हैं, लेकिन वो शख्स वहां से जा ही नहीं रहा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा करण और अली ने उसकी पिटाई कर दी। दरअसल, हमारे सेट पर किसी भी लड़की के साथ ऐसा नहीं होता है। सुरक्षा के कड़े इन्तजाम होते हैं, कोई भी आसानी से सेट के अंदर नहीं घुस सकता है।'

    इस सीरियल के अभिनेता करण पटेल ने खबर की पुष्टि की है। करण ने बताया, 'वो व्यक्ति दिव्‍यंका के पास आने की कोशिश कर रहा था और उसे नुकसान भी पहुंचा सकता था। मैंने उसे खूब समझाया लेकिन उसे कोई भाषा नहीं समझ आती है, इसलिए मैंने उसे धक्के मारकर बाहर निकाला। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।'


    पढ़ें - इस सीरियल के सेट पर लगी आग


    पढ़ें - सलमान और कलर्स के बीच हुई डील

    comedy show banner