तो इस शर्त पर बिग बॉस के होस्ट बनेंगे सलमान
लंबी खींचतान के बाद आखिरकार सलमान खान बिग बॉस सीजन 8 की मेजबानी के लिए तैयार हो गए हैं, जबकि वे बार-बार इस शो को
मुंबई। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार सलमान खान बिग बॉस सीजन 8 की मेजबानी के लिए तैयार हो गए हैं, जबकि वे बार-बार इस शो को होस्ट करने से इन्कार करते आए हैं। अब सवाल ये है आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलमान ने एकदम शो के लिए अपनी मंजूरी दे दी। आइए हम आपको बताते हैं कि सलमान और चैनल के बीच क्या खिचड़ी पक रही है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान और चैनल के बीच एक डील हुई है। इस डील के मुताबिक सलमान तभी बिग बॉस की मेजबानी करेंगे, जब चैनल उनके शो को टीवी पर दिखाने का स्लॉट देगा। जी हां आपको याद होगा सलमान खान काफी समय से ही अपने शो को ऑन एयर करने के लिए चैनल ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें चैनल नहीं मिल रहा था। खबर है कि कलर्स ने उनके शो को जगह दे दी है। इधर, कलर्स उनके सलमान के शो को दिखाएगा और उधर सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी करेंगे।
सलमान खान निर्देशित इस शो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जाता है कि ये शो सोशल कॉज से जुड़ा हुआ है। हालांकि सलमान खान की ओर से अब तक किसी बात पर मुहर नहीं लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।