Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 08:52 AM (IST)

    हाल ही में टीवी सीरियल दो दिल बंधे एक डोरी से के सेट पर आग लग गई थी और शनिवार शाम 'कुबूल है' के सेट

    मुंबई। हाल ही में टीवी सीरियल दो दिल बंधे एक डोरी से के सेट पर आग लग गई थी और शनिवार शाम 'कुबूल है' के सेट पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कुबूल है कि टीम शूटिंग में व्यस्त थी। तभी अचानक एक धमाके की आवाज सुनाई दी और पहले माले से धुआं निकलने लगी। शूटिंग ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी। हालांकि इस आग में किसी के जलने की कोई खबर नहीं है क्योंकि पहले मामले पर जहां आग लगी थी, वह बिल्कुल खाली था। बस कुछ सामान जल गया है।

    शो के लीड अभिनेता करणवीर बोहरा ने बताया, 'सेट पर आग लग गई थी। हम सब घबरा गए थे। हम शूटिंग के बीच में थे और तभी हमें जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी। शॉर्ट सर्किट की वजह से ही ये आग लगी है। हमने तुरंत बिल्डिंग खाली कर दी। चारों ओर धुआं धुआं हो गया था। फायर ब्रिगेड ने ही आग पर काबू पाया। जहां आग लगी उस माले में कोई नहीं था। इसलिए किसी को चोट नहीं आई है।'

    पढ़ें - इस चैनल के साथ काम कर सकते हैं कपिल


    पढ़ें - सीरियल में रोल देने से पहले ये करती हैं एकता कपूर

    comedy show banner