Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अब इस चैनल के साथ कॉमेडी शो करेंगे कपिल शर्मा?

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 03:34 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही यशराज फिल्‍म्‍स की फिल्‍म बैंक चोर से बाहर हो गए, लेकिन छोटे पर्दे पर उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं

    मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही यशराज फिल्‍म्‍स की फिल्‍म बैंक चोर से बाहर हो गए, लेकिन छोटे पर्दे पर उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है। कलर्स चैनल के लिए शो कर रहे कपिल शर्मा को सोनी टीवी से उनके लिए शो करने का ऑफर मिला है। कपिल साल के अंत में एक फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी नाइट्स की क्रिएटिव डायरेक्‍टर प्रीति सिमोस ने बताया, 'सोनी हमारे परिवार की तरह है। सोनी वाले चाहते हैं कि हम उनके लिए कुछ करें। आखिरकार हमें सोनी टीवी के शो कॉमेडी सर्कस से ही सबसे पहले पहचान मिली। लेकिन कपिल से बात करने के बाद ही हम तय कर सकेंगे कि हम सोनी के लिए कुछ कर पाते हैं या नहीं।' कपिल शर्मा लंदन गए हुए थे। वो एक दिन पहले ही स्‍वदेश लौटे हैं। प्रीति के मुताबिक कपिल साल के अंत में एक फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे, जिसकी घोषणा जल्‍द ही की जाएगी। ये बड़े बैनर की फिल्‍म है।

    सूत्रों ने बताया कि चैनल अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कुछ बड़े बदलाव लाने के बारे में सोच रहा है। वो शो का मेकओवर करना चाहते हैं। खबर है कि चैनल शो के कंटेंट को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं। यही नहीं, वे शो में कुछ खास किरदार भी लाना चाहते हैं जिससे शो थोड़ा और मजेदार बन जाए। खबर है कि जैसे ही रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर आता है, वैसे ही ये शो हफ्ते में एक बार दिखाया जाएगा।

    पढ़ें - ये हैं कपिल शर्मा की मां

    पढ़ें - कॉमेडी नाइट्स पर लगे ये आरोप