Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वेश्‍या के किरदार में नजर आएंगी दिव्‍या दत्‍ता

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2016 10:25 AM (IST)

    दिव्या जल्‍द ही कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी की वेश्याओं के बच्चों पर बने वृत्तचित्र 'बॉर्न इनटू ब्रोथेल्स' पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।

    मुंबई। फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में नेगेटिव रोल निभाने पर लोग दिव्या दत्ता से 'नफरत' करने लगे हैं। दिव्या अपनी अगली फिल्म में एक वेश्या के किरदार में नजर आने वाली हैं तो अब लोग क्या सोचेंगे? दरअसल, दिव्या एक बेहतरीन अदाकारा है और हर किरदार में जान फूंक देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्या जल्द ही कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी की वेश्याओं के बच्चों पर बने वृत्तचित्र 'बॉर्न इनटू ब्रोथेल्स' पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसे 2004 का ऑस्कर मिला था।

    ब्रेकअप के बाद सलमान से सीक्रेट मीटिंग पर कट्रीना ने तोड़ी चुप्पी

    दिव्या ने हाल ही में बताया था कि दर्शकों को 'चॉक एन डस्टर' में उनका काम बहुत पसंद आ रहा है। ऐसे में वह अपनी अगली फिल्म से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की तैयारी में जुट गई हैं।

    दिव्या ने बताया, 'मैं अरूप दत्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में मुख्य किरदार निभाऊंगी। मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। शूटिंग कोलकाता में कहानी से जुड़े इलाकों में होगी। फिल्म में मेरे साथ सपना पब्बी और सीमा विश्वास भी हैं। मैं पहली बार किसी फिल्म में वेश्या की भूमिका में नजर आऊंगी।

    शत्रुघ्न सिन्हा ने कबूला, 'घरवाली' के रहते हुए था 'बाहरवाली' से संबंध

    दिव्या ने बताया कि यह किरदार बेहद मुश्किल है और जिंदगी के करीब होगा। इसलिए इसे निभाना मजेदार होगा। दिव्या इन दिनों 'इरादा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner