Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय और चंकी पांडे के बारे में नहीं पता होगी ये सालों पुरानी बात

    अक्षय कुमार और चंकी पांडे के बीच एक ऐसे कनेक्‍शन के बारे में पता चला है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। खुद अक्षय ने इस बारे में बताया है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 12:25 PM (IST)

    मुंबई, आइएएनएस। अक्षय कुमार और चंकी पांडे दोनों ही मल्टी-टैलेंटेड एक्टर हैं, साथ ही उनके बीच काफी अच्छे संबंध भी हैं। मगर उनके बीच एक ऐसा जोरदार कनेक्शन निकला है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। खुद अक्षय ने इस बारे में बताया है, जिनके मुताबिक, करीब तीन दशक पहले चंकी एक एक्टिंग स्कूल में उनके इंस्ट्रक्टर हुआ करते थे। उस वक्त अक्षय, चंकी के बहुत बड़े फैन थे और उन्हेंं फॉलो किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी से तलाक के सवाल पर पति ने तोड़ी चुप्पी और दिया यह जवाब

    फिल्म 'हाउसफुल 3' के एक प्रमोशनल इवेंट में अक्षय ने इस बारे में बताते हुए पूरा माजरा समझाया। उन्होंने कहा, 'जिस जगह चंकी साब एक्टिंग सिखा करते थे, वहां वो मेरे सीनियर हुआ करते थे। हम अक्सर उन्हें देखा करते थे और इंतजार करते रहते थे कि कब वो आएंगे। उनकी फिल्म 'आग ही आग' (1987) रिलीज हुई थी, जो सुपर-डुपर हिट रही थी। मैं चंकी पांडे का बहुत बड़ा फैन हुअा करता था।'

    एक-एक किस की कीमत वसूलती हैं इमरान हाशमी की पत्नी

    इस मौके पर चंकी ने भी उन दिनों को याद किया, जब वो अक्षय के एक्टिंग इंस्ट्रक्टर हुआ करते थे और इस पर अक्षय ने यह कहा, 'मेरी शुरुआत की 50-60 फिल्में देख लीजिए और गौर फरमाइए मैं उनमें कैसा दिखा हूं।' आपको बता दें कि चंकी भी 'हाउसफुल' सीरीज की फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और इस बार भी हैं। इसका तीसरा सीक्वल आज ही रिलीज हुआ है, जिसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, लीजा हेडन और नरगिस फाखरी जैसे सितारे भी लीड राेल में हैं।

    माधुरी दीक्षित ने आमिर खान को लेकर खोला 'दिल' से जुड़ा यह राज