शिल्पा शेट्टी से तलाक के सवाल पर पति ने तोड़ी चुप्पी और दिया यह जवाब
शिल्पा शेट्टी की शादी पर खतरा मंडरा रहा है, यह खबर तो सामने आ चुकी है। अब तलाक के सवाल पर उनके पति ने चुप्पी तोड़ते हुए क्या जवाब दिया है, यहां पढ़ें।
मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड से इस साल कई जोड़ों के जुदा होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। इनमें ऐसे जोड़े भी शामिल हैं, जिनके रिश्ते टूटने की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अब इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम जुड़ने की चर्चा होने लगी है, जिनका एक बेटा भी है।
एक-एक किस की कीमत वसूलती हैं इमरान हाशमी की पत्नी
सबसे पहले तो आपको बता दें कि क्यों शिल्पा और राज के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने की चर्चा हो रही है। इसकी वजह है राज का पिछले 15 दिनों से घर नहीं आना। वो नहाने-धोने, खाने-पीने से लेकर सब कुछ वहीं कर रहे हैं। जबकि उनका घर जुहू में और ऑफिस बांद्रा में है, फिर भी अगर ये हाल है तो सवाल उठना लाजिमी है।
अर्जुन कपूर ने इस्तेमाल किया आपत्तिजनक शब्द, अमिताभ ने सिखाया सबक
खैर, अब इस पूरे मामले पर शिल्पा ने तो नहीं, पर उनके पति ने चुप्पी जरूर तोड़ी है और स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। राज ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'I better spend more time at home... whoops 1.30 am returning home from office."
माधुरी दीक्षित ने आमिर खान को लेकर खोोला 'दिल' से जुड़ा राज
वहीं इस तरह की अटकलों पर विराम लगाने के लिए राज, शिल्पा के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी देने की तैयारी में है, जो आठ जून को है। अब शिल्पा के फैंस तो यही चाहेंगे कि उनके बीच सब कुछ ठीक चलता रहा। वैसे भी इससे पहले दोनों के बीच कभी किसी तरह के अनबन की खबर सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।