Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित ने आमिर खान को लेकर खोला 'दिल' से जुड़ा यह राज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 06:40 PM (IST)

    माधुरी दीक्षित और आमिर खान की 1990 में आई रोमांटिक फिल्‍म 'दिल' जबरदस्‍त हिट रही थी। अब इतने सालों बाद माधुरी ने कुछ ऐसा बताया है, जिसे जान चौंक जाएंगे आप।

    मुंबई, पीटीआई। एक जमाने में बॉलीवुड पर माधुरी दीक्षित का राज था। 1990 में आई उनकी खूबसूरत फिल्म 'दिल' को कौन भुला सकता है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ उनके प्यार की कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। अब इतने सालों बाद माधुरी ने आमिर को लेकर एक बहुत ही मजेदार वाकये का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-एक 'किस' की कीमत वसूलती हैं इमरान हाशमी की पत्नी

    माधुरी ने एक बार 'दिल' के सेट पर हॉकी स्टिक लेकर आमिर को दौड़ा लिया था, मगर ऐसा नहीं है कि माधुरी ने किसी गुस्से में ऐसा किया था। असल बात ये थी कि आमिर ने उनका मजाक उड़ाया था और इसी वजह से हंसी-मजाक में ही माधुरी हॉकी स्टिक लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ी थीं। माधुरी ने फैंस के साथ एक चैटिंग सेशन के दौरान इस वाकये का खुलासा किया और यह भी कहा कि यह उनके द्वारा की गई अब तक कि सबसे शरारती घटना है।

    ब्वॉयफ्रेंड के साथ दीपिका की मुलाकात की सच्चाई तो कुछ और ही निकली

    वहीं जब किसी फैन ने माधुरी से पूछा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर किसने उन्हें प्रभावित किया है तो उन्होंने किसी एक का नाम नहीं लिया। माधुरी ने जवाब देते हुए कहा, 'ऐसे बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मुझे प्रभावित किया है। जब भी मैं कोई अच्छा परफॉर्मेंस देखती हूं तो यह मुझे और भी बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए मैं किसी एक एक्टर का नाम नहीं ले सकती।'

    'हाउसफुल 3' गैंग के साथ सोनम, श्रद्धा ने किया फन, अक्षय ने दिखाया यह वीडियो

    आपको बता दें कि माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी, मगर कई सालों तक असफलता हाथ लगने के बाद आखिरकार फिल्म 'तेजाब' से उन्हें बॉलीवुड में असल पहचान मिली और आज भले ही फिल्मों में उतना सक्रिय नहीं हैं, मगर दर्शकों के दिल धड़काने का सिलसिला थमा नहीं है।