Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैदर' की पार्टी में चोरी-छिपे क्‍यों पहुंचे शाहिद?

    फिल्म 'हैदर' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर एक पार्टी रखी गई। मगर इस फिल्म में 'हैदर' बने शाहिद पीछे के दरवाजे से पार्टी में पहुंचे।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 26 Mar 2015 05:32 PM (IST)

    मुंबई। हाल ही में फिल्म 'हैदर' को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। इसके लिए विशाल भारद्वाज ने एक पार्टी दी। मगर इस पार्टी में हैदर का किरदार निभाने वाले एक्टर शाहिद कपूर खुद ही पिछले दरवाजे से एंटर हुए। इसका कारण था मीडिया के उन सवालों से बचना, जिसमें उनकी शादी के चर्चे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट की खराब परफॉर्मेंस ने तोड़ा अनुष्का का दिल

    समीक्षकों के द्वारा सराही गई फिल्म 'हैदर' ने इस बार राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में एक तरह से क्लीन स्विप मारा है। इसके कारण डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने जूहू स्थित एक होटल में टीम के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया।


    भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देख टेंशन में आए शाहरुख

    हालांकि इस पार्टी में फिल्म के मुख्य कलाकार शाहिद कपूर कहीं नजर नहीं आए। शाहिद ने आधी रात के बाद होटल के बैक डोर से पार्टी में एंट्री ली। तब तक सभी मीडियापर्सन वहां से जा चुके थे। सूत्र ने बताया कि पार्टी में इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियां आईं, जिनमें श्रद्धा कपूर, अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी, मेघना गुलजार, मधु मेंटेना, हंसल मेहता, सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुखविंदर सिंह शामिल हैं।

    अमेजन इंडिया फैशन वीक का आगाज, देखें तस्वीरें

    सूत्र ने बताया, 'पार्टी में लोग भी इस बात को लेकर अचरज में थे कि आखिर फिल्म का लीड कैरेक्टर पार्टी में क्यों नहीं है। मीडिया भी वेन्यू के बाहर ही शाहिद का इंतजार करती रही। सभी को शाहिद का इंतजार था, क्योंकि दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से चल रही शादी की बातों पर मीडिया शाहिद से कुछ रिस्पांस चाहती थी।

    वरुण धवन ने मैच देखने के लिए फटाफट खत्म कर डाली शूटिंग

    रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की मुलाकात मीरा से एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी। मगर शाहिद नहीं चाहते थे कि पर्सनल टॉपिक पर कोई बात हो इसलिए उन्होंने मीडिया को अवॉयड किया।

    'राम लखन' की रीमेक में नहीं होंगे आलिया और फवाद

    और तो और कुछ जर्नलिस्ट ने विशाल भारद्वाज से शाहिद की 'सीक्रेट वेडिंग' के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। कुछ गेस्ट्स का कहना था कि शाहिद कपूर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं, इसलिए अपसेट हैं और पार्टी नहीं करना चाहते हैं। कुछ ने कहा कि 'वो अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लुक को छुपाना चाहते हैं।