भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देख टेंशन में आए शाहरुख
पूरे भारतवासियों की नजरें अभी सिर्फ और सिर्फ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच पर टिकी हुई हैं। शाहरुख खान भी सुबह से ही अपना सारा काम छोड़कर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन अचानक वह काफी नर्वस हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मुंबई। पूरे भारतवासियों की नजरें अभी सिर्फ और सिर्फ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच पर टिकी हुई हैं। शाहरुख खान भी सुबह से ही अपना सारा काम छोड़कर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन अचानक वह काफी नर्वस हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है। शाहरुख की तरह बॉलीवुड के कई सितारे ट्विटर पर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं। वरुण धवन ने तो ट्वीट किया कि उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए अपनी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग समय से पहले ही खत्म कर ली। बोमन ईरानी की नजरें भी मैच पर टिकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।