Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या रिचा चड्ढा नहीं बनेंगी सरबजीत सिंह की पत्‍नी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2015 12:13 PM (IST)

    'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'मसान' जैसी फिल्‍में कर रिचा चड्ढा ने बॉलीवुड में एक एक्‍ट्रेस के तौर पर अपनी अलग पहचान बना ली है। अब उनकी हर फिल्‍म पर दर्शकों की नजरें टिकी रहती हैं। पाक जेल में दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्‍म

    मुंबई। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'मसान' जैसी फिल्में कर रिचा चड्ढा ने बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी अलग पहचान बना ली है। अब उनकी हर फिल्म पर दर्शकों की नजरें टिकी रहती हैं। पाक जेल में दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म में भी उनके होने की खबर थी। मगर अब चर्चा है कि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने घर के अंदर यौन शोषण होने का लगाया आरोप

    जी हां, रिचा चड्ढा को इस फिल्म में सरबजीत सिंह की पत्नी का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया था। मगर उनके इस फैसले से यह फिल्म बनाने वाले उमंग कुमार को जरूर तगड़ा झटका लग सकता है। एक सूत्र के मुताबिक, रिचा ने मेकर्स के साथ क्रियेटिव डिफरेंसेज के कारण इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। उन्होंने इस बात पर कई बार चर्चा की थी कि रिचा के कैरेक्टर को किस तरह से पेश करना है।

    इस बात को लेकर ही उनके बीच मतभेद थे। इसलिए रिचा ने यह फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया। अब मेकर्स उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को लेने की बात कर रहे हैं और इसके लिए अदिति राव हैदरी का नाम सामने आया है। हालांकि उमंग कुमार का कहना है इन बातों में काेई सच्चाई नहीं है। 10 दिन के भीतर शूटिंग शुरू होने पर आपको सच्चाई का पता चल जाएगा।

    सलमान के लिए ये कैसी दीवानगी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को भी तैयार

    वहीं एक अन्य सूत्र का कहना है कि मेकर्स रिचा को रिप्लेस नहीं करना चाहते हैं। वो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में सरबजीत की साहसिक बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय निभा रही हैं। उन्होंने अपने भाई को भारत वापस लाने की सालों तक कड़ी मशक्कत की, मगर पाक जेल में एक कैदी ने सरबजीत पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।