सलमान के लिए ये कैसी दीवानगी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को भी तैयार
वैसे तो इस उम्र में भी सलमान खान पर फिदा होने वाली लड़कियों की कोई कमी नहीं है। मगर इस मामले में शादीशुदा महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। अब प्रिया मलिक को ही ले लीजिए, जो सलमान के लिए इस कदर दीवानी हैं कि उनके साथ वो बेहिचक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर
नई दिल्ली। वैसे तो इस उम्र में भी सलमान खान पर फिदा होने वाली लड़कियों की कोई कमी नहीं है। मगर इस मामले में शादीशुदा महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। अब प्रिया मलिक को ही ले लीजिए, जो सलमान के लिए इस कदर दीवानी हैं कि उनके साथ वो बेहिचक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर रखने को भी तैयार हैं। वो भी अपने पति से चोरी-छिपे नहीं, बल्कि उन्होंने तो इस बारे में अपने पति को भी बोल डाला है।
सचिन बोले, खुश हूं कि मेरी बेटी शाहरुख संग बॉलीवुड में कर रही है डेब्यू
जी हां, चलिए सबसे पहले आपको बता दें कि आखिर ये प्रिया मलिक हैं कौन। तो ये वो नाम है, जिसकी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और आपको ये बताने की जरूरत नहीं है कि सलमान इस शो के होस्ट हैं। वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी एक वजह सलमान भी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर सलमान के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया है।
देखिए कैसे लुंगी पहने शाहिद इन चार हसीनाओं संग जमकर नाचे
प्रिया मलिक ने कहा, 'मैं सलमान खान को प्यार करती हूं। मैं उनके साथ फ्लर्ट करने जा रही हूं। मैंने अपने पति को पहले ही बोल डाला है कि सलमान अकेले ऐसे इंसान हैं जिनके साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर रखने में मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। वो इंटेलीजेंट हैं, बोल्ड हैं और इन सबसे बढ़कर वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। वो बहुत ही दयालु और दिलकश शख्स हैं।' आपको बता दें कि प्रिया मलिक ऑस्ट्रेलयाई शो 'बिग ब्रदर' की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस शो का पैटर्न भी 'बिग बॉस' जैसा ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।