Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ फ्लर्ट करने आई बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट ने लगाया गंभीर आरोप

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2015 01:50 PM (IST)

    'बिग बॉस 9' में प्रिया मलिक के रूप में नई वाइल्‍ड कार्ड एंट्री हो चुकी है और इसके साथ ही एक नया विवाद भी सामने आ गया है। उन्‍होंने पहले से ही इस घर में मौजूद कंटेस्‍टेंट रिषभ सिन्‍हा पर एक टास्‍क के दौरान गलत तरीके से छूने का गंभीर

    Hero Image

    नई दिल्ली। 'बिग बॉस 9' में प्रिया मलिक के रूप में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है और इसके साथ ही एक नया विवाद भी सामने आ गया है। उन्होंने पहले से ही इस घर में मौजूद कंटेस्टेंट रिषभ सिन्हा पर एक टास्क के दौरान गलत तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया है। यह आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के लिए ये कैसी दीवानगी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को भी तैयार

    सोमवार को दिखाए गए अगले दिन के प्रीकैप में इस विवाद की झलक देखने को मिली। इसमें ही प्रिया, रिषभ पर यह गंभीर आरोप लगाती नजर आती हैं। आपको बता दें कि प्रिया ने सोमवार को ही 'बिग बॉस' के घर में एंट्री मारी है और आते ही प्रिंस को भड़काती नजर आती हैं, क्योंकि वो सुएश और किश्वर के साथ उनकी दोस्ती तोड़ना चाहती हैं। मगर असली ड्रामा मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा।

    प्रीकैप में साफ दिखा कि प्रिया और रिषभ 'बिग बॉस' द्वारा दिए गए एक टास्क में हिस्सा ले रहे हैं। पूरे घरवाले दो टीमों में बंटे नजर आ रहे हैं और संभवत: प्रिया और रिषभ अपोजिट टीम में होते हैं। टास्क के मुताबिक, रिषभ को किसी भी कीमत पर गाय का दूध निकालना होता है। इस दौरान ही वो प्रिया के साथ कुछ ऐसा करते हैं, जो प्रिया को नागवार गुजरती है। इसके बाद वो प्रिया को उस पल का आनंद उठाने की बात कहकर उनके गुस्से को और भड़का देते हैं और फिर लड़ाई शुरू हो जाती है।

    लुंगी पहनकर शाहिद ने इन चार हसीनाओं संग किया 'साड़ी के फॉल' पर डांस

    खैर, आज रात के एपिसोड में यह पूरा विवाद अापको देखने को मिलेगा। यह भी देखना होगा कि क्या घरवाले इस मुद्दे पर प्रिया का सपोर्ट करेंगे या नहीं या यह विवाद कौन सा मोड़ लेता है। आपको यह भी बता दें कि प्रिया इससे पहले रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के ऑस्ट्रेलियाई संस्करण में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जिसका पैटर्न भी इस शो जैसा ही है। यह भी बताते चलें कि प्रिया मलिक ने यह स्वीकार कर चुकी हैं कि वो सलमान खान से बहुत प्यार करती हैं और वो इस शो में जमकर उनके साथ फ्लर्ट करेंगी।