Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल खेमू ने पत्‍नी सोहा के कहने पर की ये एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2015 06:08 PM (IST)

    कुणाल खेमू इन दिनों अपनी अपकमिंग एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म 'गुड्डू की गन' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुणाल ने बताया कि उन्‍होंने यह फिल्‍म अपनी पत्‍नी सोहा अली खान के कहने पर की है।

    मुंबई। कुणाल खेमू इन दिनों अपनी अपकमिंग एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'गुड्डू की गन' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुणाल ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म अपनी पत्नी सोहा अली खान के कहने पर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल पूजा मिश्रा ने फिर की सरेआम मारपीट, पिस्तौल भी तान दी

    फिल्म 'गुड्डू की गन' का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंचे कुणाल ने बताया, 'मुझे याद है जब इस फिल्म के डायरेक्टर मुझसे मिलने आए थे और स्क्रिप्ट के बारे में विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट की पहली लाइन ही बताई थी और मैंने उनसे कह दिया कि मैं ये फिल्म नहीं कर सकता। प्लीज मुझे माफ कर दीजिए।'

    पता है ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' ने पहले वीकेंड पर की कितने करोड़ की कमाई?

    उन्होंने बताया, 'इसके बाद सोहा ने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझसे कहा कि मुझे ये फिल्म जरूर करनी चाहिए। सोहा ने कहा कि 'गो गोवा गोन' के बाद तुम्हे ऑफर हुई ये बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इसकी स्क्रिप्ट भी बहुत समझदारी से लिखी गई है।'

    सूरज के मन में नहीं है आथिया के लिए 'वो' वाली फीलिंग

    शांतनु राय छिब्बर और शीर्षक आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पायल सरकार और अपर्णा शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये कि कुणाल की 'गुड्डू की गन' और सोहा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ही साथ रिलीज होने वाली हैं। सोहा की फिल्म 'वीर दास' और कुणाल की ये फिल्म 31 अक्टूबर को एक साथ रिलीज होगी।