Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाती को गोद में लेते ही भावुक हो गए धर्मेंद्र

    दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में नाना बने हैं। उनकी छोटी बेटी अहाना ने 11 जून को एक बेटे को जन्म दिया था। धर्मेंद्र पहली बार नाना बनने पर बेहद खुश हैं और पहली बार नाती को गोद में लेते ही भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पहली बार अपने

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 17 Jun 2015 11:18 AM (IST)

    मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में नाना बने हैं। उनकी छोटी बेटी अहाना ने 11 जून को एक बेटे को जन्म दिया था। धर्मेंद्र पहली बार नाना बनने पर बेहद खुश हैं और पहली बार नाती को गोद में लेते ही भावुक हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी-धर्मेंद्र बने नाना-नानी, बेटी अहाना ने बेटे को दिया जन्म

    उन्होंने कहा कि पहली बार अपने नाती को गोद में लेते ही वो यादें ताजा हो गईं जब उन्होंने अपने बच्चों को पहली बार गोद में लिया था। धर्मेंद्र ने कहा, 'अहाना के बच्चे को हाथों में लेकर मुझे उस समय की याद आ गई जब मैंने पहली बार अपने बच्चों को अपनी गोद में लिया था।'

    धर्मेंद्र ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके नाती के आसपास सिर्फ अच्छी एनर्जीज ही रहें। उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश हैं। मैं ये नहीं बता सकता कि वो किसकी तरह दिखता है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि उसके लिए प्रार्थना करना कि वो एक खुशहाल, स्वस्थ्य और सुखी जीवन जिए। हम उसके लिए शुभकामनाएं चाहते हैं।'

    तय हो गई 'दिलवाले' की रिलीज डेट

    जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि क्या उन्होंने नाती का कोई नाम रखा है तो उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है...इसमें अभी थोड़ा वक्त है।'

    अहाना देअोल ओडिशी डांसर हैं। उन्होंने 2 फरवरी 2014 को दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा के साथ शादी की थी। अहाना धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी हैं जबकि ऐशा देओल उनकी बड़ी बेटी है। धर्मेंद्र की पहली शादी से उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं।

    धर्मेंद्र बोले, जाटों आरक्षण छोड़ो...