बैचलर पार्टी के लिए राजस्थान गईं दीपिका पहुंचीं मंदिर में
बचपन की एक दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल होने राजस्थान गईं दीपिका पादुकोण वहां एक जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंच गईं।
मुंबई। दीपिका पादुकोण के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा। एक तरफ जहां वो पर्सनल लाइफ में रणवीर सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहीं, वहीं दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने 'पीके' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी दमदार फिल्में दी।
निम्रत कौर ने छरहरी बनने की कभी नहीं सोची, फिटनेस पर है ये राय
हाल ही में दीपिका राजस्थान के उदयपुर में रनकपुर के नजदीक एक जैन मंदिर का दौरा करती नजर आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दीपिका लोकल टूरिस्ट गाइडों की बातों को बड़े ध्यान से सुनती दिखीं। उनके साथ उनकी दोस्त भी मौजूद थीं। दीपिका ने लोगों की नजरों से बचने के लिए ब्लैक कलर की शॉल ओढ़ रखी थी।
दरअसल, दीपिका बचपन की अपनी एक दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंची हुई थीं। वैसे भी उन्हें मंदिर जाना अच्छा लगता है। वो अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं। 18 दिसंबर को 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज से पहले भी वो इस मंदिर में दर्शन करती नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।