निम्रत कौर ने छरहरी बनने की कभी नहीं सोची, फिटनेस पर है ये राय
'द लंचबॉक्स' में इफरफान खान जैसे एक्टर की मौजूदगी के बावजूद अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने वालीं निम्रत कौर इन दिनों नई फिल्म 'एयरलिफ्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने बारे में खुलकर बातें की।
नई दिल्ली। 'द लंचबॉक्स' से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस निमृत कौर का कहना है कि शोबिज में आना उनके लिए अजीब चीज थी। वो जल्द रिलीज हो रही 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने वाली हैं। निमृत बताती हैं, 'ऐसा एक भी दिन नहीं हुआ कि मैं उठी और सोचा कि मुझे एक्टर बनना है। मैं पढ़ाई में भी बहुत अच्छी थी, इसलिए एक एक्ट्रेस बनने की चाह मेरे लिए अजीब चीज थी। मेरे परिवार में कोई भी कलाकार नहीं था, इसलिए एक्ट्रेस बनने का कभी सोचा तक नहीं।'
काजोल ने पति के सामने रख दी ये कैसी डिमांड
फेमिनिज्म और फिटनेस को लेकर निमृत कहती हैं, 'मैं फेमिनिज्म के बारे में कुछ नहीं बोल सकती, क्योंकि मैं मानती हूं कि मैं इसके बारे में बहुत अच्छे से नहीं समझती। मैंने इसके बारे में नहीं सोचा। मैं केवल समानता में यकीन करती हूं। ऐसे मुद्दे होते हैं जो मुझे परेशान कर देते हैं, खासतौर पर जब मैं घरेलू हिंसा के बारे में पढ़ती हूं। यह सब मुझे परेशान करता है। मैं जो अपने स्तर पर कर सकती हूं, करती हूं।'
कृति मेनन ने फ्लाइट में देख लिया कुछ ऐसा कि आ गया गुस्सा
निमृत कभी भी छरहरी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचती। बल्कि वो स्वस्थ रहने पर ध्यान देती हैं और जैसी हैं वैसे रहने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं, 'खुद को अलग हेयर और मेकअप में देखना अच्छा लगता है। अलग-अलग आउटफिट्स में खुद को निहारना पसंद है और अगर जब तक मैं हेल्दी हूं तो यह सब करने में क्या बुराई है। मैं अपने ड्रेस साइज को लेकर पागल नहीं हूं। मैं अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल हूं। मैं शूज या आउटफिट्स को दोहराने में हिचकिचाती नहीं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।