दीपिका बोलीं, शेविंग से उम्रदराज नहीं होती महिलाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों भले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महिल ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों भले ही अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इसमें उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़कर अपनी क्षमताओं में निखार लाने के लिए कहा।
सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'पॉकेट मनी' जान कर चौंक जाएंगे आप
इस अभियान के दौरान दीपिका पादुकोण ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा, 'वह अपने अंदर की खूबसूरती, असाधारण गुणों और अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए उसमें निखार लाएं।'
इस सिंगर को फैन ने आपत्तिजनक ढंग से की छूने की कोशिश
इसके साथ ही दीपिका ने शेविंग को लेकर लोगों को सच्चाई बताते हुए कहा, 'यह एक तरह का भ्रम है कि अगर महिलाएं शेविंग करना शुरू कर देंगी तो वह जल्दी उम्रदराज हो जाएंगी, बल्कि ऐसा कुछ नहीं होता और न ही इससे स्कीन पर कोई फर्क पड़ता है।'
उन्होंने इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने सपनों को पहचाने और उसे पूरा भी करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।