जब इस सिंगर को फैन ने आपत्तिजनक ढंग से की छूने की कोशिश
लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक्टर्स-सिंगर्स को अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिनकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। जानीमानी हॉलीवुड सिंगर केटी पैरी भी ब्राजील में परफॉर्म करने के दौरान एक मुसीबत में फंस गई।

लॉस एंजिलिस। लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक्टर्स-सिंगर्स को अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिनकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। जानीमानी हॉलीवुड सिंगर केटी पैरी भी ब्राजील में परफॉर्म करने के दौरान एक मुसीबत में फंस गई।
सलमान खान ने शादी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, केटी पेरी जब रियो फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं, तभी एक फैन ने उनके बहुत करीब आने की कोशिश की। जी हां, खबर के अनुसार, उस फैन ने न सिर्फ केटी पैरी को किस किए, बल्कि आपत्तिजनक ढंग से छूने का प्रयास भी किया।
अर्जुन के अलावा जैकलीन के इन एक्टर्स से भी हैं करीबी संबंध
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, केटी पैरी का परफॉर्मेंस खत्म होने ही वाला था। वो स्टेज पर घूम रही थीं। तभी एक फैन उनके करीब आया। देखते ही देखते बदतमीजी पर उतर आया। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि केटी पैरी ने इसके बाद क्या कदम उठाया। इससे पहले पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने भी अपने फैंस को ऐसे ही एक मामले में चेतावनी दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।