Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो गई पुष्टि, दीपिका नजर आएंगी विन डिजल के साथ हॉलीवुड फिल्‍म में

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2016 04:11 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है। उनकी ये चहेती एक्‍ट्रेस अब हॉलीवुड फिल्‍म में भी नजर आएंगी। हाल ही में उनके विन डिजल के साथ ट्रिपल एक्‍स सीरीज की फिल्‍म में काम करने की चर्चा जोरों पर थी, अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है।

    मुंबई। हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड का रुख करने वाली हैं और उनकी पहली फिल्म होगी सुपरस्टार विन डिजल के साथ। इसको लेकर दोनों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी, जिसमें विन डीजल बैक से नजर आ रहे थे। खैर, अब इस खबर की पुष्टि भी हो चुकी है और इसके साथ ये बात भी बिल्कुल साफ हो चुकी है कि दीपिका XXX सीरीज की फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखने को बिल्कुल तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान में क्या आ गई हैं दूरियां?

    दरअसल, XXX: The Return of Xander Cage के डायरेक्टर ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ चैट में इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हम इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू करेंगे और दीपिका फरवरी से इसका हिस्सा बनेंगी।

    कट्रीना ने दिया चौंकाने वाला बयान, पुरूषों को बताया कम दिमाग वाला

    वहीं दीपिका ने भी विन डीजल के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में ट्रीपल एक्स का लोगो नजर आ रहा है और ये तस्वीर भी इस खबर की पुष्टि के लिए काफी है। आपको बताते चलें कि दीपिका इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की सफलता का जश्न मनाने में व्यस्त हैं।