Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना ने दिया चौंकाने वाला बयान, पुरुषों को बताया कम दिमाग वाला!

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 07:25 AM (IST)

    कट्रीना कैफ ने पुरुषों को कम दिमाग बताते हुए महिलाओं की तारीफ की। मौका था फिल्म 'फितूर' के ट्रेलर लॉन्‍च का, जहां एक सवाल के जबाव में कट्रीना ने ये बात कही। हालांकि इसके बाद कट्रीना ने इसे अपनी निजी राय बताया।

    मुंबई। कट्रीना कैफ ने पुरुषों को दिखाया ठेंगा! जी हां, फिल्म 'फितूर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब कट्रीना से पूछा गया कि क्या महिलाओं के दिमाग को समझना कठिन है, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों का दिमाग समझना मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान में क्या आ गई हैं दरियां ?

    बता दें कि कट्रीना इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई कि इनके रिश्ते के बीच दरार आ गई है। कट्रीना ने कहां, 'मै इस बात से बिल्कुल भी इस्तेफाक नहीं रखती हूं कि महिलाओं के दिमाग को समझना कठिन है। मेरा तो मानना है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं जानकारी रखती हैं। कई दफा पुरुष ही अपने दिमाग को समझ पाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। मैं अपने लिए कहना चाहूंगी कि अपने दिमाग को बखूबी जानती और समझती हूं।' इतना ही नहीं कट्रीना ने कहां कि वो अपनी सोच को लेकर बहुत पक्की हैं जो कई दफा उनकी कमजोरी भी बन जाती है।

    संजय दत्त फरवरी में होंगे जेल से रिहा, महाराष्ट्र सरकार ने दी क्लीन चिट !

    हालांकि पुरुषों के दिमाग पर सवाल उठाने के बाद कट्रीना ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी इस बात को गलत तरीके से ना लिया जाए, ये उनकी निजी सोच है। आपको बता दें कट्रीना कैफ इन दिनों रणबीर कपूर के साथ इश्क फरमा रही हैं। हाल ही में रणबीर के साथ उनके किस के चर्चे खूब सुर्खियां बटोर रहे थे। गौरतलब है कि फिल्म 'फितूर' एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें कट्रीना कैफ के साथ अभिनेता आदित्य राय कपूर और तबू नजर आएंगे। अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म के निर्माता आदित्य के भाई सिद्धार्थ राय कपूर हैं।