पद्मावती कथा : दीपिका पादुकोण इन , रणवीर सिंह आउट
वैसे भंसाली, रणवीर और यशराज का ये क्रॉस प्रमोशन- शूटिंग का सिलसिला पहली बार नहीं है। जब बाजीराव मस्तानी शूट हो रही थी तब भी रणवीर सिंह को ' किल दिल ' का प्रमोशन करना पड़ा था।
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ' पद्मावती ' को लेकर सबसे ताज़ा ख़बर ये है कि दीपिका पादुकोण ने शनिवार से रानी पद्मावती का चोला पहन लिया है और इसी के साथ रणवीर सिंह का इस फिल्म के लिए शुरूआती काम ख़त्म हो गया है।
ख़बर है कि मुंबई के एक स्टूडियो में दीपिका पादुकोण ने पद्मावती की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ सीन्स के आलावा अपने पहले शेड्यूल में दीपिका पादुकोण को एक डांस परफार्म करना है जिसके लिए महबूब स्टूडियो में भव्य सेट लगाया गया है। बताया जाता है कि दीपिका के ये डांस राजस्थानी घूमर नृत्य शैली पर बेस्ड होगा। दीपिका के शूटिंग शुरू करने के साथ ही रणवीर सिंह ने पद्मावती के लिए अपना पहला चरण पूरा कर लिया है। जैसा की सभी जानते है कि अल्लाउद्दीन ख़िलजी की इस एकतरफ़ा प्रेम कहानी में ख़िलजी और रानी पद्मावती का कोई मिलन नहीं होना है इसलिए रणवीर सिंह और दीपिका के भी एक साथ कोई सीन शूट नहीं किये जाएंगे। ऐसे में रणवीर अब अपनी फिल्म ' बेफ़िक्रे ' के प्रमोशन के लिए जुट जाएंगे, जहां उन्हें वाणी कपूर के साथ देश-दुनिया घूमनी है।
500- 1000 नोटबंदी का अजय देवगन की फिल्म पर असर , शूटिंग टली
वैसे भंसाली, रणवीर और यशराज का ये क्रॉस प्रमोशन- शूटिंग का सिलसिला पहली बार नहीं है। जब बाजीराव मस्तानी शूट हो रही थी तब भी रणवीर सिंह को शूटिंग से छुट्टी लेकर यशराज की ' किल दिल ' का प्रमोशन करना पड़ा था। इस बीच भंसाली प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को लेकर आ रही अनबन की खबरों को बेबुनियाद बताया है।
रणबीर कपूर के फैन्स को झटका , इस कारण अब ' गायब ' होने वाला है उनका स्टार
काफ़ी समय से इस तरह की ख़बरें थी कि दोनों के बीच स्क्रिप्ट को लेकर तनातनी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों अच्छी तरह से स्क्रिप्ट सेशन कर रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी है। तर्क ये भी दिया जा रहा है कि देवदास के समय माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय , हम दिल दे चुके सनम के समय सलमान खान और अजय देवगन और बाजीराव मस्तानी के समय दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी आमने सामने थे लेकिन इनके बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।