Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर के फैन्स को झटका , इस कारण अब ' गायब ' होने वाला है उनका स्टार

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 01:25 PM (IST)

    ख़बर है कि संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर के तीन अलग अलग लुक होंगे और सबसे यंग लुक के लिए उन्हें वज़न कम करने को कहा गया है।

    मुंबई। ' ऐ दिल है मुश्किल ' के बाद फिर से फुल फॉर्म में आ गए रणबीर कपूर अब कुछ समय के लिए 'अंडरग्राऊंड' होने वाले हैं। फैन्स के लिए ये बुरी ख़बर हो सकती है लेकिन कपूर जूनियर को इससे मिलने वाला है बड़ा फायदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तो अभी जानते हैं कि रणबीर कपूर अब संजय दत्त बनने जा रहे हैं। मतलब, राजकुमार हिरानी की संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में वो लीड रोल में होंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट होगी जिसके लिए स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन का काम अन्तिम चरण में हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ी बात होगी रणबीर कपूर का कुछ दिनों के लिए गायब हो जाना। ख़बर है कि राजू हिरानी चाहते हैं कि रणबीर कपूर का इस फिल्म के लिए एकदम अलग ही लुक हो और वो भी ऐसा कि लोग देख कर चौक जाएं। इसी करण उन्होंने रणबीर से कहा है कि वो अब अपने नए लुक पर काम शुरू कर दें , जिसमें सबसे पहले बाल बढ़ाना शामिल है। सूत्रों के मुताबिक रणबीर को ये भी हिदायत दी गई है कि वो शूटिंग शुरू होने से पहले लो-प्रोफ़ाइल रहे और जब तक जरुरी न हो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।ख़बर है कि संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर के तीन अलग अलग लुक होंगे और सबसे यंग लुक के लिए उन्हें वज़न कम करने को कहा गया है।


    ट्विंकल खन्ना ने रानी मुखर्जी को लेकर खोला ये राज

    वैसे इस बात को समझने में इसलिए भी देर नहीं लगनी चाहिए क्योंकि ये राजू हिरानी का प्रोजेक्ट है जिन्होंने आमिर खान के साथ ' थ्री इडियट्स ' और ' पीके ' जैसी फिल्में बनाई है और आमिर हमेशा ही अपने लुक को लेकर काफी सजग रहे हैं। यही कारण रहा है कि आमिर ने हर बार अपने लुक से सबको चौकाया है।