Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल इंडिया पहुंचे, हुआ शानदार स्वागत, पहली तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 12:16 PM (IST)

    ढोल नगाड़ों के बीच अपने प्रशंसकों से घिरी दीपिका विन डीजल के साथ काफी खुश नजर आयीं और उन्होंने ऐसे ही वेलकम की उम्मीद भी की होगी!

    मुंबई। हॉलीवुड स्टार विन डीजल अपनी आगामी फिल्म 'xXx : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' को प्रमोट करने इंडिया आ चुके हैं। साथ में फ़िल्म में काम कर रहीं दीपिका पादुकोण भी हैं। गुरुवार सुबह जब यह जोड़ी एयरपोर्ट पर नजर आई तो फैंस उत्साहित नजर आये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: 'देशद्रोही' शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' को नहीं होने देंगे रिलीज़, मिली धमकी!

    सब इन पलों के इंतज़ार में थे जैसे। आप भी देखिये ये तस्वीरें। xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' साल 2002 में आई 'xXx' सीरीज की तीसरी फ़िल्म है, इस सीरीज की दूसरी फ़िल्म ल 2005 में रिलीज हुई थी।

    इसे भी पढ़ें: 'रईस' की घड़ी से जुड़े इस सीक्रेट को जानकर दंग रह जाएंगे!

    फ़िल्म के प्रचार के लिए दीपिका अपने जन्मदिन पर मैक्सिको में थी, उसके बाद लन्दन में फ़िल्म के प्रचार करने के बाद वो पूरी टीम के साथ इंडिया आयीं हैं।

    इसे भी पढ़ें: 'दंगल' के लिए आमिर ख़ान को मिला ये सबसे बड़ा कांप्लीमेंट!

    यह फिल्म सबसे पहले भारत में रिलीज की जा रही है, अन्य देशों में जहां इसका प्रदर्शन 19 जनवरी से होगा वहीं भारत के सिनेमाघरों में पांच दिन पहले यानी 14 जनवरी से फ़िल्म का प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: डब्बू रतनानी के कैलेंडर टीजर में देखिए इन 24 सेलेब्स को

    विन डीजल दो दिनों तक मुंबई में रहेंगे और इस दौरान वो मीडिया से भी रूबरू होंगे। दीपिका पादुकोण की भी यही कोशिश कि आये हुए मेहमान केस्वागत में कोई कमी न रह जाए।

    इसे भी पढ़ें: सलमान-शाह रुख़ की दोस्ती से और चमक उठेगी ये 'ट्यूबलाइट', जानिए कैसे!

    अपने जन्मदिन पर दीपिका फ़िल्म के स्टार कास्ट के साथ परदेस में ही थीं जहां विन डीजल ने उनके लिए खास गाना भी गाया था।

    इसे भी पढ़ें: एक ही फ़िल्म में सलमान, आमिर, शाह रुख़, अक्षय, अमिताभ, 'बाहुबली' के लिए सब संभव!

    ढोल नगाड़ों के बीच अपने प्रशंसकों से घिरी दीपिका विन के साथ काफी खुश नजर आयीं और उन्होंने ऐसे ही वेलकम की उम्मीद भी की होगी!