Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के लिए आमिर ख़ान को मिला ये सबसे बड़ा कांप्लीमेंट!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 05:51 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, लेकिन आमिर अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों में कंटेंट को प्राथमिकता दी है।

    मुंबई। दंगल ने हिंदी सिनेमा में कामयाबी का जो इतिहास रचा है, उससे आमिर ख़ान बेहद ख़ुश हैं और अपनी ख़ुशी को उन्होंने ख़ुद तक सीमित ना रखकर अपने फैंस के साथ भी बांटा है।

    आमिर ने ट्वीटर पर सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- ''दंगल को जो भी प्यार मिला है, मैं उससे बहुत ख़ुश हूं। मुझे आज तक जो भी रिस्पांस मिला है, ये उन सबमें सबसे पैशनेट है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने इस फ़िल्म को अपना समझा। ये सबसे बड़ा कांप्लीमेंट है, जो किसी क्रिएटिव पर्सन को मिल सकता है। दिल से शुक्रिया और शुक्रिया नितेश सर।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- दंगल ने 19 दिन में पार किए ये 7 पड़ाव और मंगल को छू ली बुलंदी!

    आमिर की ख़ुशी समझ में आ सकती है। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, लेकिन आमिर अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों में कंटेंट को प्राथमिकता दी है और फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर भी ख़ूब चली हैं। गजनी हिंदी सिनेमा की पहली फ़िल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली और अब दंगल 350 करोड़ पार कर चुकी है।

    इसे भी पढ़ें- सलमान और शाह रूख़ की दोस्ती से और चमकेगी ये ट्यूबलाइट

    ऐसा लगता है कि आमिर नए रास्ते दिखाते हैं और बाक़ी फॉलो करते हैं। आमिर ये उम्मीद जगाते हैं कि कोई भी मंज़िल असंभव नहीं होती, बस पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ सफ़र पर चलते रहिए, बिल्कुल दंगल की कहानी की तरह।