Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: म्यूज़िक वीडियो में आ चुकी हैं 'बिग बॉस' की 'कॉमनर कंटेस्टेंट' प्रियंका जग्गा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 07:11 PM (IST)

    प्रियंका एक एंबिशल लड़की है, जिसकी आंखों में शोहरत और दौलत कमाने का सपना पल रहा है। प्रियंका ने शो में चीख-चीखकर एक ही बात कही, कि वो कॉमनर हैं..

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' के घर में पहले ही हफ़्ते में प्रियंका जग्गा ने ऐसे तेवर दिखाए, कि ये कॉमनर घर-घर में मशहूर हो गई। इंडियावाले केटेगरी में शामिल हुईं प्रियंका के बारे में अब रोज़ खुलासे हो रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि ये तेज़-तर्रार कंटेस्टेंट छोटी-मोटी सेलिब्रटी पहले से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि प्रियंका एक एंबिशल लड़की है, जिसकी आंखों में शोहरत और दौलत कमाने का सपना पल रहा है। प्रियंका ने शो में चीख-चीखकर एक ही बात कही, कि वो कॉमनर हैं और कुछ करना चाहती हैं। इसीलिए शो में आई हैं। वैसे हक़ीक़त ये है कि बिग बॉस के घर में एंटर होने से पहले भी प्रियंका बहुत कुछ कर चुकी हैं, जिनमें शामिल है इनका एक म्यूज़िक वीडियो, जिसे बुधवार को इंटरनेट पर डाला गया है। इस वीडियो में वो विशाल दिगानाई के साथ लीड पेयर के तौर पर शामिल हैं। प्रियंका अपने बिग बॉस वाले अवतार से काफी अलग दिख रही हैं।

    बी-ग्रेड फ़िल्मों के ऑडिशन दे चुकी हैं इंडियावाली प्रियंका जग्गा

    ख़ास बात ये है कि वीडियो पुराना है, मगर प्रियंका की न्यूफाउंड शोहरत से फ़ायदा उठाने की गरज से इसे बुधवार को यू-टूयब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो का एक प्रमोशनल इवेंट इसी साल अगस्त में चंडीगढ़ में हो चुका है।

    बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के चरित्र पर एक्स-हज़्बैंड ने उठाए सवाल

    ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रियंका बी-ग्रेड फ़िल्मों के ऑडिशंस देती रही हैं और किसी बड़ी फ़िल्म के जुगाड़ में हैं। यानि वो ऐसी कॉमनर हैं, जिसका शो-बिज़ की गलियों में आना-जाना लगा रहता है। अब आप ही डिसाइड कीजिए कि प्रियंका जग्गा को कॉमनर केटेगरी में होना चाहिए या सेलिब्रटी।