Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: इरफ़ान की फ़िल्म 'हिंदी मीडियम' से आलिया का है ये कनेक्शन।

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 07:52 PM (IST)

    इरफान की फ़िल्म 'हिंदी मीडियम' में बच्ची के किरदार को केंद्र में रखकर कहानी गढ़ी गयी है, जिसके लिए एक बेहद उम्दा कलाकार की ज़रूरत थी।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म हिंदी मीडियम की घोषणा हाल ही में हुई है। फ़िल्म मार्च में रिलीज़ होने जा रही है। ख़बर है कि फ़िल्म की कहानी एक बच्ची और उसके पेरेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, मगर इस फ़िल्म से आलिया भट्ट का भी मज़ेदार कनेक्शन जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हिंदी मीडियम में चाइल्ड आर्टिस्ट दीशिता सहगल इरफ़ान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। दीशिता ही वही आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने 'डियर ज़िंदगी' में कियारा यानि आलिया भट्ट के बचपन का करेक्टर प्ले किया था। इस रोल के लिए दीशिता को काफी तारीफ़ें भी मिलीं, क्योंकि दीशिता ने बिना किसी संवाद के ही इमोशनल अभिनय कर सबको फ़िल्म में चौंकाया है। खुद आलिया को दीशिता काफी पसंद आयी थीं और यही वजह है कि उनका आलिया से एक खास कनेक्शन जुड़ गया है।

    अमृता सिंह ने मुबारकां क्यों छोड़ी, कहीं वजह बेटी सारा तो नहीं?

    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चूंकि इरफान की फ़िल्म 'हिंदी मीडियम' में बच्ची के किरदार को केंद्र में रखकर कहानी गढ़ी गयी है, इसलिए किसी ऐसे कलाकार को कास्ट करना ज़रूरी था, जो भली-भांति इसे निभा पाये और इस मापदंड पर दीशिता खरी उतरी हैं।

    आलिया भट्ट को बेस्ट लगती है इस हैंडसम एक्टर की किस!

    'डियर ज़िंदगी' के बाद दीशिता को काफी आॅफर्स मिल रहे हैं। ज़ाहिर है, इरफ़ान ने भी दीशिता की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें फ़िल्म में कास्ट किया है। 'हिंदी मीडियम' का निर्देशन साकेत चौधरी कर रहे हैं। दीशिता ने 'डियर ज़िंदगी' के अलावा 'नीरजा' और 'बेबी' में भी अभिनय किया है। 'बेबी' में दीशिता अक्षय कुमार की बेटी के किरदार में थीं।