सेंसर बोर्ड को 'फैंटम' का पोस्टर देख आ गया था गुस्सा!
कबीर खान की अगली फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। पोस्टर में सैफ अली खान और कट्रीना कैफ की आंखों पर तिरंगे को बांधा गया है। सेंसर बोर्ड ने भारतीय झंडे को इस तरह इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई, तो फिल्मेकर्स ने
मुंबई। कबीर खान की अगली फिल्म 'फैंटम' का पोस्टर जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। पोस्टर में सैफ अली खान और कट्रीना कैफ की आंखों पर तिरंगे को बांधा गया है। सेंसर बोर्ड ने भारतीय झंडे को इस तरह इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई, तो फिल्मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किया।
मनाली में भी होगा कंगना का आशियाना
कल फिल्म 'फैंटम' के कुछ पोस्टर्स जारी किए गए। इन पोस्टर्स में सैफ और कट्रीना की आंखों पर तिरंगे को बांधा गया है। बताया जा रहा है कि पहले तिरंगे में अशोक चक्र भी दिखाई दे रहा था। लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद तिरंगे से अशोक चक्र तो हटा दिया गया, हालांकि फिल्ममेकर्स चाहते थे कि झंडे में अशोक चक्र भी नजर आए।।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'पहले फिल्ममेकर्स ने पोस्टर में पूरे भारतीय झंडे को इस्तेमाल किया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। सेंसर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स को सिर्फ एक संग के कपड़े को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। लेकिन फिल्ममेकर्स को यह सुझाव पसंद नहीं आया, क्योंकि उनका मामना था कि इससे वो प्रभाव नहीं आएगा। आखिरकार भारतीय झंडे से अशोक चक्र को हटाकर पोस्टर में इस्तेमाल किया गया। इसके बाद ही उन्हें सेंसर बोर्ड की इजाजत मिली।'
'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' के हीरो का हमशक्ल दिल्ली में चलाता है रिक्शा?
बता दें कि इस साल फरवरी से ही सेंसर बोर्ड ने यह आदेश जारी किया था कि किसी भी फिल्म का पोस्टर जारी करने से पहले बोर्ड की अनुमति लेना जरूरी है। फिल्म के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया, 'पोस्टर में हमने सेंसर बोर्ड के निर्देशों को पालन किया है।'
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।