Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली में भी होगा कंगना का आशियाना

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2015 06:03 AM (IST)

    बॉलीवुड में तहलका मचाकर हिमाचल का नाम रोशन करने वाली मंडी की कंगना रणौत अब मनाली में भी आशियाना बनाने जा रही हैं। कंगना ने इसके लिए सिमसा में दो बीघा जमीन खरीद ली है। कंगना रणौत ने गुरुवार को अपने पिता अमरदीप रणौत, माता आशा रणौत व भाई अक्षत

    जागरण संवाददाता, मनाली। बॉलीवुड में तहलका मचाकर हिमाचल का नाम रोशन करने वाली मंडी की कंगना रणौत अब मनाली में भी आशियाना बनाने जा रही हैं। कंगना ने इसके लिए सिमसा में दो बीघा जमीन खरीद ली है। कंगना रणौत ने गुरुवार को अपने पिता अमरदीप रणौत, माता आशा रणौत व भाई अक्षत के साथ जमीन की रजिस्ट्री की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के मनाली तहसील कार्यालय पहुंचने से लोगों में उनसे मिलने की होड़ सी मच गई। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पहले लोगों ने उन्हें पहचाना ही नहीं। मगर जब आभास हुआ तो लोग उनसे मिलने आने लगे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को नजदीक नहीं जाने दिया। कंगना रणौत की ओर से मनाली में घर बनाने की खबर से मनाली के लोग खुश हैं।
    संबंधित अन्य सामग्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें