Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड पर फिर उठे सवाल, अब इस गाने को नहीं दी परमिशन

    इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में निर्देशक पैन नलिनी की फिल्म 'एंग्री इंडियन गोडेसेस' को काफी सराहा गया। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके एक गाने पर आपत्ति जता दी है। यह फिल्‍म अगले सप्ताह थिएटर में रिलीज हो जाएगी।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2015 08:28 AM (IST)

    मुंबई। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक पैन नलिनी की फिल्म 'एंग्री इंडियन गोडेसेस' को काफी सराहा गया। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके एक गाने पर आपत्ति जता दी है। यह फिल्म अगले सप्ताह थिएटर में रिलीज हो जाएगी।

    असहिष्णुता पर अब बोलीं प्रियंका, जानिए क्या कहा आमिर के बयान पर

    फिल्मी गलियारों में चल रही चर्चा पर भरोसा किया जाए तो फिल्म को एक गाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। गाने के बोल थे 'दिल डोला रे'। मेकर्स को इस गाने के लिए बोर्ड से अनुमति नहीं मिल सकी थी। सूत्र ने बताया, 'गाने को टीवी पर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई। गाने के बोल 'दिल डोला रे' द्विअर्थी मालूम पड़ता था। सेंसरबोर्ड ने इसे दो बार रिजेक्ट किया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड कमबैक को बेकरार शिल्पा शेट्टी ऐसी फिल्में करने को तैयार

    फिल्म से जुड़े खबरी ने बताया, 'हां, गाने को टीवी पर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके शब्दों के कारण। हालांकि ये गाने में महिला अपनी खुशी को अभिव्यक्त मात्र कर रही थी। इंटरनेट पर यह लोकप्रिय भी हुआ।'

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैंपैन नलिनी ने कहा, 'इस गाने में एक गोडेसेस के संघर्ष को दर्शाया गया था। जॉन्नाा मेंडस जो बी और सी ग्रेड की फिल्में भी करती हैं, ताकि वो बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन सकें। फिल्म में दिखाया गया है कि जॉन्नाा एक गाने की प्रेक्टिस कर रही हैं। गाना होता है 'दिल डोला रे'। हमें समझ नहीं आया कि सेंसरबोर्ड को इसमें क्या गलत लगा।'