सेंसर बोर्ड ने शाहिद की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को दिया 'ए' सर्टिफिकेट
लंबे विवाद के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेशानुसार ने सेंसर बोर्ड फिल्म 'सेंसर बोर्ड' को नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया है और यह निर्माताआें को प्राप्त भी हो गया है।
मुंबई, एएनआई। 'उड़ता पंजाब' पर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले से बॉलीवुड और सेंसर बोर्ड के बीच का विवाद खत्म हो गया है। कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए सेंसर बोर्ड को दो दिन के भीतर नया सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया था और अब निर्माता अनुराग कश्यप के वकील ने सर्टिफिकेट के मिलने की जानकारी दी है। सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' को 'ए' रेटिंग दी है।
चित्रांगदा से डायरेक्टर ने की ऐसी डिमांड, रोते हुए छोड़ दी फिल्मWe have received certificate. They (CBFC) has given 'A' rating- Ravi Suryavanshi,Lawyer, Anurag Kashyap #UdtaPunjab pic.twitter.com/imQfTWxD3P
— ANI (@ANI_news) June 15, 2016
कोर्ट के फैसले को 'उड़ता पंजाब' की टीम ने पूरे बॉलीवुड की जीत बताया है। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद कपूर ने कहा, 'मैं फैसले का सम्मान करता हूं, कही गई सभी चीजों से लगभग सहमत हूं।' वहीं शाहिद कपूर ने यह भी जोर देते हुए कहा कि अनुराग कश्यप के अथक प्रयास के बिना हम कुछ भी नहीं कर पाते। शाहिद के मुताबिक, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी की जरूरत है, हमें रचनात्मक लोगों को बोलने की इजाजत देने की जरूरत है जो वो बोलना चाहते हैं।
लूलिया वंतूर ने सलमान खान और उनके परिवार को दी ये हिदायत
पहली बार लड़की को किस करते आमिर का हुआ इतना बुरा हाल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया भट्ट के साथ अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को हमेशा से एक साथ आने की जरूरत थी, इस बार ऐसा हुआ, एकजुटता के साथ खड़े हुए। आपको बता दें कि कोर्ट ने सिर्फ एक सीन पर कट लगाने का निर्देश दिया है, जिसमें शाहिद पेशाब करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 17 जून तय की गई है। इसमें शाहिद और आलिया के अलावा करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।