Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूलिया वंतूर ने सलमान खान और उनके परिवार को दी ये हिदायत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 12:00 PM (IST)

    लूलिया वंतूर अब तक खान परिवार की बहू नहीं बनी हैं, मगर उनकी चलने जरूर लगी है। तभी तो उन्‍होंने सलमान ही क्‍या पूरे परिवार को इस हीरोइन से दूर रहने की हिदायत दे दी है।

    नई दिल्ली। सलमान खान ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने कइयों को मौका देते हुए हीरोइन बनाया है। इनमें डेजी शाह का नाम भी शामिल है, जिनके साथ उन्होंने फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब जब तक कट्रीना कैफ के जाने के बाद सलमान की जिंदगी में किसी ने परमानेंट जगह नहीं थी, तब तक किसी को भी उनकी किसी के साथ नजदीकियों को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी। मगर अब कथित तौर उनकी जिंदगी में लूलिया वंतूर आ चुकी हैं, जिनके साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की भी चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रांगदा से डायरेक्टर ने की ऐसी डिमांड, रोते हुए छोड़ दी फिल्म

    तो मामला ये है कि लूलिया को डेजी शाह से दिक्कत हो रही है। उन्हें डेजी के साथ सलमान की दोस्ती नहीं पसंद आ रही है और इसलिए उन्होंने सलमान को डेजी से दूर रहने की हिदायत दे दी है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में खान परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सलमान द्वारा पहले इस बात को नजरअंदाज किए जाने पर लूलिया ने खान परिवार के बड़े सदस्यों से बात की, जिन्होंने फिर इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सलमान और उनकी बहन अर्पिता दोनों को डेजी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी है। जाहिर सी बात है, खान परिवार के बड़े सदस्य भी लूलिया की इस बात से सहमत हैं।

    पति से तलाक पर शिल्पा शेट्टी ने भी तोड़ी चुप्पी और दिया यह जवाब

    अब देखते हैं सलमान आखिरकार करते क्या हैं। वैसे दोनों को आखिरी बार अप्रैल में दुबई में एक साथ शो करते हुए देखा गया था। खैर, एक बात तो माननी पड़ेगी लूलिया अब तक खान परिवार की बहू नहीं बनी हैं, मगर अभी सेे उनकी चलने लगी है। वैसे आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले लूलिया और डेजी के बीच लड़ाई होने की खबर भी सामने आई थी और एक इंटरव्यू में सलमान द्वारा लूलिया से शादी करने के सवाल पर डेजी बिना जवाब देते हुए चली गई थीं।

    पिता बनने के सवाल पर पति का यह जवाब सुन शर्मा जाएंगी बिपाशा