पिता बनने के सवाल पर पति का यह जवाब सुन शर्मा जाएंगी बिपाशा
शादी के बाद शिल्पा शेट्टी के पति ने बिपाशा बसु से बच्चे को लेकर सवाल पूछा था और अब उनके पति से जब यह पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसे सुनकर जरूर बिपाशा शर्मा जाएंगी।
नई दिल्ली। हमारे देश में सामान्य तौर पर यही होता है। जब लड़का-लड़की शादी के लायक हो जाते हैं तो लाेग सवाल पूछ-पूछ कर परेशान कर देते हैं और फिर जब शादी हो जाती है तो बच्चे के बारे में पूछने लगते हैं। अब चाहे वो फिल्मी सितारे ही क्यों ना हो, उन्हें भी इस हाल से गुजरना पड़ता है।
पहली बार लड़की को किस करने पर आमिर खान का हुआ था इतना बुरा हाल
बिपाशा बसु से भी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते थे और अब हो गई तो बच्चे को लेकर लोग सवाल करने लगे हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उनके मां बनने को लेकर पूछा तो बिपाशा ने बहुत प्यारा जवाब भी दिया था। अब बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर की बारी है, जिन्होंने इस सवाल पर जो जवाब दिया है, उसे सुनकर जरूर बिपाशा का चेहरा शर्म से लाल हो जाएगा।
आपको पहले बता दें कि बिपाशा और शिल्पा बहुत अच्छी दोस्त हैं। मगर बिपाशा, शिल्पा के बेटे वियान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो सकी थीं, क्योंकि वो करण के साथ हनीमून में बिजी थीं। हालांकि उन्होंने वियान को बर्थडेे विश करते हुए एक बहुत ही प्यारा ट्वीट किया था और इस पर ही बिपाशा का शुक्रिया अदा करते हुए राज कु्ंद्रा ने यह सवाल पूछ लिया था कि उनका बेटा यह जानना चाह रहा है कि वो अौर करण उसे एक दोस्त कब दे रहे हैं। इस पर बिपाशा ने जवाब देते हुए कहा कि इतनी जल्दी तो नहीं, फिलहाल के लिए हम ही उसके दोस्त हैं। ये रहे उनके ट्वीट्स, खुद ही पढ़ लीजिए।
Thanks so much he wants to know when you guys giving him a friend?? 😜 https://t.co/5QpStp0EMk
— Raj Kundra (@TheRajKundra) May 22, 2016
पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारणNot anytime soon. For now we are his friends😝 https://t.co/aI1gmelsxo
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) May 23, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।