Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारण

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 12:01 PM (IST)

    अब तक रितिक रोशन और सुजैन खान दोनों में से किसी ने भी अपने अलग होने का असली कारण नहीं बताया था। मगर अब सालों बाद रितिक की पूर्व पत्‍नी ने मुंह खोला है।

    नई दिल्ली। शादी के बाद जब दो लोग एक होते हैं ताेे बहुत सी चीजें बदल जाती हैं। मगर वो किस तरह से इस परिस्थिति में तालमेल बिठाते हैं, ये मायने रखता है। रितिक रोशन और सुजैन खान को परफेक्ट कपल माना जाता था। दोस्ती के बाद उन्हें प्यार हो गया और फिर रिश्ता पति-पत्नी का बन गया। मगर 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद जब 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया। इस शादी के टूटने का कारण किसी 'तीसरे' शख्स को बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात चल रही थी शूटिंग, पीट गए सोहा अली खान के पति!

    एक तरफ जहां रितिक का नाम कंगना रनोट से जुड़ा तो दूसरी तरफ सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल से जोड़ा गया। मगर दोनों चुप रहे और अपने रिश्ते में आई दूरियों के बावजूद अपने बच्चों के लिए एक दूसरे के साथ रहे। हाल ही में जब कंगना के साथ रितिक का विवाद हुआ तो भी सुजैन ने अपने पूर्व पति का साथ देकर स्पष्ट कर दिया कि वो अब भी इस रिश्ते का मान रखती हैं।

    सलमान खान की ऐश्वर्या बन सकती हैं ये, मिल चुकी हैं उनके पिता से!

    वैैसे अब तक रितिक और सुजैन दोनों में से किसी ने भी अपने अलग होने का असली कारण नहीं बताया था। मगर अब सुजैन ने पहली बार एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रितिक से तलाक पर बोला है और बताया है कि क्यों उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। सुजैन ने कहा, 'हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाय आप सच्चाई से वाकिफ रहें।'

    अश्लील कमेंट किया तो बिकनी में नेहा धूपिया ने दिया यह करारा जवाब

    वहीं आपको अगर इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो कि अलग होने के बावजूद रितिक-सुजैन कैसे एक दूसरे से जुड़े हैं तो यह उसका जवाब रहा। सुजैन ने कहा, 'हम करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, तब भी इतना ज्यादा चैट नहीं करते थे, जैसा कि अब हम करते हैं। मगर इन सब चीजों से भी कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों को लेकर कमिटेड हैं। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जब बच्चे बीच में आ जाते हैं तो अपने मतभेदों को भुलाकर उनको प्रोटेक्ट करना अहम हो जाता है।'

    इस उम्र में संजय दत्त ने आलिया भट्ट के साथ ऐसी हरकतों से किया तौबा

    वाकई में सुजैन के इस सोच की तारीफ करनी होगी, क्योंकि शादी टूटने के बाद सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है। कंगना के साथ विवाद के दौरान रितिक और सुजैन के दोबारा करीब आने की भी खूब चर्चा थी, मगर सुजैन ने यह साफ कर दिया कि रितिक के साथ पैच-अप करने का उनका कोई इरादा नहीं है। खैर, बच्चों के लिए ही सही, रितिक और सुजैन का यह समझदारी भरा रिश्ता यूं ही कायम रहे, यही कामना करते हैं।