Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: पहली बार लड़की को किस करते आमिर का हुआ इतना बुरा हाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 07:53 PM (IST)

    उस वक्‍त आमिर खान एक कॉलेज स्‍टुडेंट थे। चोरी-छिपे वो एक लड़की को हॉस्‍टल में लेकर आते हैं और सीधे अपने कमरे में चले जाते हैं। फिर जो हुआ, वो बेहद अजीब था।

    नई दिल्ली। आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है, मगर उनमें यह परफेक्शनिस्ट एटिट्यूड सालों में आया है। एक समय था, जब वो भी हमारी तरह ही थे और उनकी पहली फिल्म का यह किसिंग सीन इसका सबूत है। हालांकि हम यहां जूही चावला के साथ आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की बात नहीं कर रहे हैं। यह केतन मेहता का कॉलेज प्रोजेक्ट 'होली' था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारण

    'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर को ऐसे किस किया कि वो सीन यादगार बन गया। मगर उनके इस किसिंग सीन के बारे में शायद ही किसी को पता हो, जो उनका पहला ऑन स्क्रीन किसिंग सीन था। इसका वीडिया इंटरनेट पर खूब वायरल है।

    सलमान खान की ऐश्वर्या बन सकती हैं ये, मिल चुकी हैं उनके पिता से!

    इस सीन में आमिर जो एक कॉलेज स्टुडेंट होते हैं, हॉस्टल रूम में एक लड़की के साथ चोरी-छिपे प्रवेश करते हैं और अपने कमरे में ले आते हैं। दोनों के बीच हिचकिचाहट साफ झलकती है, साथ ही किसी के आने का डर भी दोनों का सताता रहता है। लड़की बिस्तर पर बैठ जाती है और आमिर उसका हाथ पकड़कर इधर-उधर देखते हैं और फिर फाइनली हिम्मत जुटाकर उसको जैसे ही किस करते हैं, दरवाजे पर कोई दस्तक देता है। हिचकिचाते हुए आमिर दरवाजा खोलते हैं, तब तक वो लड़की एक कबर्ड में छिप जाती है। मगर दोनों की किस्मत खराब होती है, कमरे में प्रवेश करने वाला लड़का सीधे कबर्ड के पास पहुंच जाता है और फिर क्या होता है, ये पूरा इस वीडियो में देख सकते हैं।

    मुश्किल में फंसीं बिपाशा, करण से शादी के बाद हुआ ये हाल

    यह तीन मिनट का पूरा सीन एक ही टेक में लिया गया था। मगर आमिर का यह किसिंग सीन आपको भी परफेक्ट नहीं लगा होगा और यह अजीब भी था। आमिर ने बाद में 2005 में फिल्म 'मंगल पांडे' के लिए केतन मेहता के साथ दोबारा काम किया। वैसे इन दिनों आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' में व्यस्त हैं, जिसमें एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे।