Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'बिग बॉस 10' में हीरो दिखने वाले गौरव चोपड़ा क्यों बने खलनायक

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 03:54 PM (IST)

    इसी बीच स्वामी ओम जी की गौरव से जमकर लड़ाई होगी और वो गौरव को काफी परेशान करेंगे। अब देखना यह है कि गौरव अपनी इमेज बचाने के लिए क्या करेंगे।

    मुंबई। बिग बॉस 10 के घर में धीरे-धीरे पासे पलट रहे हैं। जहां पहले सेलिब्रटीज़ और इंडियावाले लड़ रहे थे, वहीं अब घरवाले आपस में भी लड़ने लगे हैं। अब तक बहुत शांत रहने वाले सेलिब्रटीज़ की यूनिटी के बीच दरारें दिखने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक टास्क के तहत लोपामुद्रा और बानी में काफी खींचतान हुई थी। टास्क की प्रतिद्वंद्विता व्यवहार में भी दिखने लगी है। घर में सेलिब्रटीज़ के बीच डिफ़रेंसेज तब खुलकर सामने आएंगे, जब गौरव चोपड़ा को अचानक खलनायक करार दे दिया जाएगा। गौरव की इमेज ऐसे कंटेस्टेंट की है जो चुपचाप सबका अच्छा बनकर गेम खेलता है और जो किसी का बुरा नहीं बनना चाहता, लेकिन उनका खलनायक घोषित होना ये जताता है कि घर वालों के दिल में उनके लिए प्यार कम होने लगा है।

    शहंशाह की बेगम ने की सिफ़ारिश और अदिति बन गईं खिलजी की रानी

    आज (शनिवार) के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि जब सलमान बानी से पूछेंगे- आपको लगा था कि गौरव आपको वोट कर देंगे, तो वह कहती हैं कि बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं उनको दोस्त मानती थी और मुझे यही लगता था कि वह साथ हैं। बानी कहती हैं कि गौरव मुझे स्ट्रांग कंटेडर मानते हैं और इसलिए उन्होंने मुझे अलग कर दिया, लेकिन मैं इस जगह पर रहती तो मैं कभी भी उन्हें नॉमिनेट नहीं करती, क्योंकि मैं दिल से चाहती हूं कि वह आगे तक जायें और मेरे साथ खेलें।

    रफ़ी विवाद पर विधु विनोद चोपड़ा ने ऐसा क्या कहा, कि तिलमिला गए करण जौहर

    गौरव इस बारे में सफाई देते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी यह पता नहीं था कि बानी इस बात पर ऐसे रिएक्ट करेंगी, लेकिन मेरे इंटेंशन ग़लत नहीं थे। घर के सभी सदस्यों के बीच गौरव की यह इमेज बन चुकी है कि गौरव खलनायक हैं और वो दोनों तरफ रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन सबको गुडी-गुडी दिखाने की कोशिश करते हैं, जो कि बिल्कुल ग़लत है।

    दंगल की रिलीज़ से पहले होगी आमिर ख़ान की बेटी की शादी

    इसी बीच स्वामी ओम जी की गौरव से जमकर लड़ाई होगी और वो गौरव को काफी परेशान करेंगे। अब देखना यह है कि गौरव अपनी इमेज बचाने के लिए क्या करेंगे।